ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनापीके अग्रवाल फिर बने चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष

पीके अग्रवाल फिर बने चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष

बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मंगलवार को हुई 90वीं वार्षिक आमसभा में पीके अग्रवाल सर्वसम्मति से पुन: अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं, एनके ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन उपाध्यक्ष तथा विशाल...

पीके अग्रवाल फिर बने चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष
हिन्दुस्तान टीम,पटनाTue, 26 Sep 2017 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मंगलवार को हुई 90वीं वार्षिक आमसभा में पीके अग्रवाल सर्वसम्मति से पुन: अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं, एनके ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन उपाध्यक्ष तथा विशाल टेकरीवाल कोषाध्यक्ष चुने गए। अमित मुखर्जी महामंत्री निर्वाचित हुए। वार्षिक आमसभा में सावल राम ड्रोलिया, सतेन्द्र प्रसाद सिन्हा, राजीव अग्रवाल, अमरजीत सिंह, राज कुमार सर्राफ, राजेश कुमार खेतान, सुनील सर्राफ, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार, अजय कुमार, किशोर कुमार अग्रवाल, मनोज आनन्द, सुनील कुमार गुप्ता, दिलजीत खन्ना एवं गणेश कुमार खेमका को चैंबर की कार्यकारिणी समिति का सदस्य निर्वाचित किया गया। इस मौके पर उद्योग, ऊर्जा, जीएसटी, नगर विकास, श्रम, इन्फ्रास्ट्रक्चर, आईटी, कम्यूनिकेशन, सूचना का अधिकार एवं फार्मा आदि को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। प्रस्ताव को राज्य सरकार एवं भारत सरकार के संबंधित विभागों को आवश्यक निर्णय लेने को समर्पित किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने पुन: अध्यक्ष चुनने के लिए उद्यमियों एवं व्यवसायियों के प्रति आभार जताया। कहा कि उनकी पूरी टीम का यह प्रयास होगा कि राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसायियों की व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर कराया जाए। साथ ही राज्य के अधिकाधिक उद्यमियों, व्यवसायियों एवं व्यवसायिक संगठनों को चैम्बर से जोड़ा जाए, जिससे कि चैंबर और सुदृढ़ बन सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें