ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनामुद्दाविहिन हो चुका है विपक्ष : नवल

मुद्दाविहिन हो चुका है विपक्ष : नवल

जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को जो प्रशंसा मिल रही है, वह एक जमाने में सोचना भी मुश्किल था। बिहार में विपक्ष आज मुद्दाविहिन हो चुका है। ऐसे में अगर विपक्ष किसी मसले पर...

मुद्दाविहिन हो चुका है विपक्ष : नवल
Center,PatnaThu, 25 May 2017 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को जो प्रशंसा मिल रही है, वह एक जमाने में सोचना भी मुश्किल था। बिहार में विपक्ष आज मुद्दाविहिन हो चुका है। ऐसे में अगर विपक्ष किसी मसले पर सरकार की आलोचना भी करता है तो लोग उसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि राज्यवासियों को कई सौगातें सीएम ने दी है। उनके अथक प्रयास से बिहार आज देश का एक मॉडल व प्रेरणादायी राज्य बनकर उभर रहा है। कभी नकारात्मक वजहों से चर्चा में रहने वाला राज्य आज शासन से लेकर सांस्कृतिक और सामाजिक मोर्चे पर एक नया उदाहरण पेश कर रहा है। बिहार का बढ़ा है मान-सम्मान पटना। जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मधुरेन्दु पांडेय ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की बेहतर सोच के कारण ही बिहार का मान-सम्मान देश-दुनिया में बढ़ा है। बिहार में हुए कई कार्यों को देश के दूसरे राज्य अनुसरण कर रहे हैं। शराबबंदी के बाद अब बाल विवाह व दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने का अभियान शुरू हो रहा है, जो जनभागीदारी से ही सफल होगा। राजनीतिक रोटी सेंकने में लगी विपक्षी पार्टियां झूठ व छल के बहाने जनता को भरमाने की कोशिश कर रही है। उनकी नजर बिहार की सत्ता पर है जो सफल नहीं होगी। राज्य की तरक्की बयां कर रही सड़कें : राजीव पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि बिहार में बनी सड़कें नीतीश राज्य की तरक्की बयान कर रही है। सरकार की कोशिश है कि सुदूर इलाके से पटना आने में लोगों को अधिकतम पांच घंटे ही लगे। इसके लिए 1043 किमी वृहत जिला पथों, 620 किमी राज्य उच्च पथों व 400 किमी राष्ट्रीय उच्च पथों का उन्नयन किया जा रहा है। इसके अलावा गांव-टोलों में बारहमासी सड़कें बनाई जा रही है। सड़क बनना केवल विकास ही नहीं, न्याय के साथ विकास है जिसका लाभ अंतिम आदमी तक पहुंच रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें