ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाहज भवन में आयोजित दावत-ए इफ्तार में पहुंचे नीतीश-लालू, वहीं मांझी के घर जुटे एनडीए के कई बड़े नेता 

हज भवन में आयोजित दावत-ए इफ्तार में पहुंचे नीतीश-लालू, वहीं मांझी के घर जुटे एनडीए के कई बड़े नेता 

हजभवन में रविवार को आयोजित दावत-ए इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद पहुंचे। वहीं पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के आवास पर हुए इफ्तार में एनडीए के कई बड़े नेता जुटे जिसमें...

हज भवन में आयोजित दावत-ए इफ्तार में पहुंचे नीतीश-लालू, वहीं मांझी के घर जुटे एनडीए के कई बड़े नेता 
लाइव हिन्दुस्तान ,पटना Mon, 19 Jun 2017 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

हजभवन में रविवार को आयोजित दावत-ए इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद पहुंचे। वहीं पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के आवास पर हुए इफ्तार में एनडीए के कई बड़े नेता जुटे जिसमें केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार, सुशील कुमार मोदी, लोजपा के महासचिव सत्यानंद शर्मा, प्रवक्ता अशरफ अंसारी आदि थे। 
हज भवन में लालू-नीतीश 40 मिनट तक वहां रहे और सभी आगंतुकों को रमजान की शुभकामनाएं दी। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और समस्तीपुर विधायक अखतरूल इस्लाम शाहीन की ओर से दावत-ए इफ्तार का आयोजन किया गया था। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचंद्र राम, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी, राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।  
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सरकारी आवास 12 एम, स्ट्रैंड रोड में रविवार को आयोजित इफ्तार में वृशिण पटेल, पूर्व मंत्री शाहिद अली खान, महाचंद्र सिंह, अनिल कुमार, प्रवक्ता विजय यादव, अनामिका पासवान, दानिश रिजवान, फैज सिद्दिकी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। श्री मांझी ने कहा कि उन्होंने रोजेदारों के साथ अल्लाह से राज्य में अमन-चैन की दुआ मांगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें