ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाटेंडर मैनेज करने वाले नौ रंगदार गिरफ्तार

टेंडर मैनेज करने वाले नौ रंगदार गिरफ्तार

टेंडर मैनेज करने वाले गिरोह के नौ रंगदारों को पुलिस ने सोमवार की दोपहर धर दबोचा। गिरफ्तारी शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक स्थित बिजली विभाग के कार्यालय से हुई। पकड़े गए सभी अपराधी नौबतपुर के कुख्यात...

टेंडर मैनेज करने वाले नौ रंगदार गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 17 Jul 2017 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

टेंडर मैनेज करने वाले गिरोह के नौ रंगदारों को पुलिस ने सोमवार की दोपहर धर दबोचा। गिरफ्तारी शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक स्थित बिजली विभाग के कार्यालय से हुई। पकड़े गए सभी अपराधी नौबतपुर के कुख्यात हरेंद्र राय गिरोह के हैं। वहीं हरेंद्र पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गलियों में लाइट लगाने के लिए एलईडी बल्ब से जुड़े सोमवार को टेंडर होने वाला था। टेंडर में कई ठेकेदारों ने हिस्सा लिया था। इस टेंडर को अपने पक्ष में मैनेज करने के लिए हरेंद्र राय ने अपने नौ गुर्गो को पुनाईचक स्थित बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के दफ्तर में भेजा था। इसकी सूचना पुलिस को मिल गई। इसके बाद पुलिस ने कार्यालय की घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया। हालांकि इनके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। पूछताछ में गुर्गो ने बताया कि बिजली विभाग के कई कर्मचारी व अधिकारियों की मदद से पहले ही यह जान लेते थे कि किस-किस ठेकेदार ने कितने का टेंडर डाला है। इसके बाद उसका नाम व मोबाइल फोन नंबर लेकर उन्हें टेंडर नहीं डालने के लिए धमकाने लगते थे। धमकाने के बाद भी कई ठेकेदार टेंडर डाल दिया करते थे। उन्हें सबक सीखाने के लिए ही टेंडर के दिन गुर्गे कार्यालय में जमा होते थे। पकड़े गए अपराधियों में जक्कनपुर के संजीत, कदमकुआं के पीयूष, पाटलिपुत्रा के विकास मोहन, सूरज कुमार, राजीव नगर के राहुल राय, आलमगंज के अविनाश कुमार, राजापुर के हेरम मिश्रा, मैनपुरा के अभिषेक कुमार व अगमकुआं के निशांत कुमार है। पहले भी धराया था पकड़े गए अपराधियों में संजीत कुमार पहले भी टेंडर मैनेज करने व ठेकेदारों से जबरन रंगदारी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। पिछले साल पीरबहोर थाने के कुल्हड़िया कॉम्पलेक्स स्थित रेलवे के दफ्तर से उसे गिरफ्तार किया था। खगौल इलाके के एक कुख्यात से इन गिरोह के भी तालुकात हैं। टेंडर मैनेज करने व ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने के लिए गिरोह के लोग कुख्यात से मदद लिया करते थे। बदले में उसे पांच प्रतिशत कमीशन भी देते थे। फरार हरेंद्र राय को दबोचने के लिए पुलिस नौबतपुर, दानापुर, खगौल सहित आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें