ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाचार से जुड़ेगा नए मतदाताओं का नाम

चार से जुड़ेगा नए मतदाताओं का नाम

पटना साहिब विधानसभा में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने व संशोधित करने का काम निर्वाचन आयोग के आदेश पर चार अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। इसके लिए एसडीओ ने 12 पर्यवेक्षकों...

चार से जुड़ेगा नए मतदाताओं का नाम
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 14 Sep 2017 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना साहिब विधानसभा में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने व संशोधित करने का काम निर्वाचन आयोग के आदेश पर चार अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। इसके लिए एसडीओ ने 12 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति किया है। जिसकी देखरेख में यह काम बूथ लेवल अफसरों के सहयोग से कराया जाएगा। एसडीओ योगेन्द्र सिंह ने बताया कि बूथ संख्या एक से 31 में देवशरण सिंह, बूथ 32 से 53 तक के लिए कृष्णनंदन रविदास, बूथ 54 से 78 तक के लिए नवीन कुमार, बूथ 79 से 100 तक के लिए सुनंधा शर्मा, बूथ 101 से 120 तक के लिए राजलक्ष्मी कुमारी, बूथ 121 से 141 तक के लिए सर्वाणीधर, बूथ संख्या 142 से 166 तक के लिए संतोष कुमार, बूथ 167 से 190 तक के लिए अंजय चंद्र किशोर, बूथ 191 से 219 तक के लिए अनिल रश्मि, बूथ 220 से 244 तक के लिए आभा कुमारी, बूथ 245 से 275 तक के लिए सुनीता देवी व बूथ 276 से 302 तक के लिए संतोष कुमार को पर्यवेक्षक बनाया गया है। एसडीओ ने बताया कि बूथ एक से 150 के बूथ लेवल अफसरों की 18 सितम्बर व बूथ 151 से 302 के बूथ लेवल अफसरों की 19 सितम्बर की बैठक होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें