ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाअपराधियों से बरामद पैसे को नहीं लौटा रहा है एसआई

अपराधियों से बरामद पैसे को नहीं लौटा रहा है एसआई

दानापुर में तैनात दारोगा नवीन कुमार राय अपराधियों के पास से जब्त पैसे पीड़ित परिवार को नहीं लौटा रहा है। इसकी शिकायत पीड़ित रवींद्र कुमार यादव ने शनिवार को एसएसपी से की है। पहले भी दारोगा के खिलाफ...

अपराधियों से बरामद पैसे को नहीं लौटा रहा है एसआई
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 14 Aug 2017 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

दानापुर में तैनात दारोगा नवीन कुमार राय अपराधियों के पास से जब्त पैसे पीड़ित परिवार को नहीं लौटा रहा है। इसकी शिकायत पीड़ित रवींद्र कुमार यादव ने शनिवार को एसएसपी से की है। पहले भी दारोगा के खिलाफ शिकायत की गई तो उसने कुछ पैसे लौटाए मगर पूरे पैसे देने में अब भी आनाकानी कर रहा है। पैसे मांगने पर वह रवींद्र को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देता है। पहली शिकायत के बाद एसएसपी ने मामले की जांच का जिम्मा दानापुर थानाध्यक्ष को सौंपा। तब जाकर पीड़ित को 50 हजार रुपये मिले। अब भी साढ़े 25 हजार रुपये के लिए रवीन्द्र कुमार यादव थाने का चक्कर काट रहे हैं। ऑनलाइन जुते मंगवाने पर ईनाम निकला था दानापुर निवासी रवीन्द्र कुमार यादव ऑनलाइन कंपनी से जूते मंगवाये थे। ऑनलाइन कंपनी की तरफ से कॉल आया कि आपका ईनामी कूपन में सफारी गाड़ी निकली है। आप गाड़ी लेना चाहते हैं या पैसा। रवीन्द्र ने पैसा मांगा। कंपनी ने 12 लाख रुपये देने का वादा किया। इसके बदले बोला कि एक प्रतिशत टैक्स साढ़े बारह हजार रुपये देना पड़ेगा। 12 लाख रुपये लेने के लिए रवीन्द्र ने ऑनलाइन पैसे एकाउंट में ट्रांसफर कर दिये। धीरे-धीरे करके 75 हजार 500 रुपये दे दिए। इसके बाद भी जब ईनामी पैसे नहीं लौटाए तो रवीन्द्र दानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद छानबीन में पता चला कि बिहारशरीफ के केरुआ गांव के ग्रामीण बैंक के मैनेजर और कम्प्यूटर ऑपरेटर की मिलीभगत से सारा खेल चल रहा था। पुलिस ने फर्जीवाड़े का पैसा भी बरामद कर लिया। जब रवीन्द्र ने मामले के अनुसंधानकर्ता दारोगा नवीन कुमार राय ने कहा कि 20 हजार रुपये ले लो। बाकि पैसा भूल जाओ। मैं तुम्हारा नौकर नहीं हूं जो पूरा पैसा लौटा दूंगा। इससे आहत रवीन्द्र ने एसएसपी से एसआई की शिकायत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें