ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनालापरवाही बरतने पर 15 बीएलओ पर कार्रवाई की अनुशंसा

लापरवाही बरतने पर 15 बीएलओ पर कार्रवाई की अनुशंसा

मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने व शुद्धिकरण काम में लापरवाही बरते जाने पर 15 बीएलओ पर कारवाई की अनुशंसा की गई है। एसडीओ सह निर्वाची निबंधन पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि पटना साहिब विधानसभा...

लापरवाही बरतने पर 15 बीएलओ पर कार्रवाई की अनुशंसा
हिन्दुस्तान टीम,पटनाTue, 25 Jul 2017 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने व शुद्धिकरण काम में लापरवाही बरते जाने पर 15 बीएलओ पर कारवाई की अनुशंसा की गई है। एसडीओ सह निर्वाची निबंधन पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के 302 बूथों पर मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने का अभियान जारी है। बीएलओ को बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद मतदाताओं का ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के बदले रंगीन फोटो जमा नहीं लिया गया। न ही निर्वाचन से संबंधित अन्य काम फार्म संख्या 6, 7, 8 व 8क का भी संग्रहण नहीं किया गया। यहां तक कि बीएलओ को बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद उनकी ओर से कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है। साथ ही निरीक्षण के दौरान कई बीएलओ निर्धारित तिथि को अपने बूथों पर नहीं बैठे पाए गए थे। ऐसी स्थिति में 15 बीएलओ पर कार्रवाई करने की अनुशंसा डीएम से की गई है। इन पर कार्रवाई करने की हुई है अनुशंसा : बूथ संख्या 142 की इंदू देवी, 143 के रौशन जहां, 144 की निर्मला देवी, 145 की रेखा देवी, 171 की रेखा देवी, 218 की सीमा कुमारी, 230 के जवाहरलाल, 235 की रिंकी कुमारी, 245 की संजू देवी, 227 की रुबी शर्मा, 279 के अरविंद कुमार, 103 की स्नेहलता, 104 की माधुरी देवी, 100 की आरती कुमारी व बूथ संख्या 116 की राजश्री

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें