ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनामारपीट कर नकद और आभूषण छीने

मारपीट कर नकद और आभूषण छीने

थाने के कोरियावां गांव में तगादा कर लौट रहे एक युवक सुधांशु कुमार को नामजद अभियुक्तों ने पकड़कर पहले पीटा। बाद में पिस्तौल भिड़ा कर 12 हजार रुपये और सोने का चेन छीन लिया। पीड़ित युवक मसौढ़ी के सोनकुकरा...

मारपीट कर नकद और आभूषण छीने
हिन्दुस्तान टीम,पटनाTue, 25 Jul 2017 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

थाने के कोरियावां गांव में तगादा कर लौट रहे एक युवक सुधांशु कुमार को नामजद अभियुक्तों ने पकड़कर पहले पीटा। बाद में पिस्तौल भिड़ा कर 12 हजार रुपये और सोने का चेन छीन लिया। पीड़ित युवक मसौढ़ी के सोनकुकरा गांव का निवासी है। जो घटना के वक्त भीमपुरा से तगादा का पैसा लेकर लौट रहा था। प्राथमिकी में पीड़ित ने राजीव रंजन, दीपक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है। घर में घुसकर पीटा, नकद और आभूषण छिनकर भागेमसौढ़ी। मीरापुर गांव निवासी सुरेश प्रसाद के घर में घुसकर चचेरा भाई ने अन्य लोगों के सहयोग से पिस्तौल दिखा मारपीट कर जख्मी कर दिया। भागते समय बक्से से दस हजार नकद और सोने का चेन छिनकर भाग गए। जख्मी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विद्या राय, जगदीश राय, टुनु राय, संजय और विजय राय ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान पिस्तौल से किए गए वार में सिर फट गया। दुष्कर्म प्रयास कांड में नामजद अभियुक्त को जेल मसौढ़ी। निज संवाददाता मसौढ़ी पुलिस ने भलुआ गांव में छापामारी कर दुष्कर्म प्रयास कांड का वांछित फरार अभियुक्त उपेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल गए अभियुक्त ने बीते दिनों गांव की एक विधवा के साथ उसवक्त दुष्कर्म का प्रयास किया। जब वह खेत पर कृषि कार्य के लिए जा रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें