ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनायुवा मंच का गठन

युवा मंच का गठन

दलहट्टा स्थित केशरवानी पंचायत भवन में आयोजित सभा में केशरवानी युवा मंच का गठन किया गया। जिसमें मनोज केशरी अध्यक्ष, अनूप केशरी सचिव, अनिल केशरी उपाध्यक्ष, शंकर प्रसाद कोषाध्यक्ष व नीरज केशरी प्रवक्ता...

युवा मंच का गठन
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 17 Jul 2017 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

दलहट्टा स्थित केशरवानी पंचायत भवन में आयोजित सभा में केशरवानी युवा मंच का गठन किया गया। जिसमें मनोज केशरी अध्यक्ष, अनूप केशरी सचिव, अनिल केशरी उपाध्यक्ष, शंकर प्रसाद कोषाध्यक्ष व नीरज केशरी प्रवक्ता बनाए गए। सत्यवीर केशरी को मीडिया प्रभारी बनाया गया। समारोह का उदघाटन मारुफगंज किराना व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र केशरी ने किया। मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सेवा की शपथ ली। कार्यक्रम में अमित केशरी, मुन्ना केशरी, पंकज केशरी मौजूद थे। पुस्तिका का लोकार्पण सिख पंथ के आठवें गुरु हरकिसन साहिब के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पुस्तिका का विमोचन किया गया। गुरुवाणी प्रचार सेवा केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव सरदार महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन ने प्रो. लालमोहर उपाध्याय लिखित पुस्तिका मानवता के हमदर्द गुरु हरकिसन साहिब का लोकार्पण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पांच वर्ष की आयु में गुरुगद्दी पर बैठना और आठ वर्ष की आयु में परलोक गमन होना विश्व इतिहास की दुर्लभ घटना है। गुरुजी ने दिल्ली में फैले महामारी को दूर करने के लिए काफी योगदान दिया था। मौके पर सरदार परविंदर सिंह सचदेवा, गुरुदयाल सिंह हंसपाल, प्रेम सिंह ने विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें