ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाबिहार की गरीबी ने सामाजिक न्याय की सरकारों की पोल खोली : मिश्र

बिहार की गरीबी ने सामाजिक न्याय की सरकारों की पोल खोली : मिश्र

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र ने कहा है कि बिहार की गरीबी और गरीबों की संख्या ने पिछले 25 सालों की सामाजिक न्याय की सरकारों की उपलब्धियों की पोल खोल दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र...

बिहार की गरीबी ने सामाजिक न्याय की सरकारों की पोल खोली : मिश्र
हिन्दुस्तान टीम,पटनाTue, 11 Jul 2017 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र ने कहा है कि बिहार की गरीबी और गरीबों की संख्या ने पिछले 25 सालों की सामाजिक न्याय की सरकारों की उपलब्धियों की पोल खोल दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आवास आदि मामलों में राष्ट्रीय औसत के मुकाबले में बिहार निचले पायदान पर है। यह विस्मयकारी रहा कि स्थानीय उद्यमियों से लेकर बड़े कॉरपोरेट क्षेत्र ने वर्ष 1990 से 2014 तक राज्य में आश्वासन देने के बाद भी कोई पूंजी निवेश नहीं किया। 70 प्रतिशत लघु उद्योग बंद हैं। पत्र में उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीतिक हस्तक्षेप अधिक होता है। यहां अधिकारी वर्ग की क्षमता भी कुशल नहीं है। केन्द्रीयकृत शासन के कारण निर्णय लेने व परियोजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा आती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें