ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाअंतरज्योति विद्यालय को देश का सर्वश्रेष्ठ स्कूल बनाना का लक्ष्य

अंतरज्योति विद्यालय को देश का सर्वश्रेष्ठ स्कूल बनाना का लक्ष्य

कुम्हरार स्थित अंतरज्योति बालिका विद्यालय को देश का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाना है। जिसमें सरकार की सहभागिता अतिआवश्यक है। ये बातें एनआरआई अनिता पुंज ने दृष्टिबाधितों के प्रेरक हेलन किलर के 137वें...

अंतरज्योति विद्यालय को देश का सर्वश्रेष्ठ स्कूल बनाना का लक्ष्य
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 26 Jun 2017 09:42 PM
ऐप पर पढ़ें

कुम्हरार स्थित अंतरज्योति बालिका विद्यालय को देश का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाना है। जिसमें सरकार की सहभागिता अतिआवश्यक है। ये बातें एनआरआई अनिता पुंज ने दृष्टिबाधितों के प्रेरक हेलन किलर के 137वें जयंती व विद्यालय का 24वां स्थापना दिवस समारोह के पूर्व संध्या पर बिहार नेत्रहीन परिषद द्वारा विद्यालय परिसर में आयोजित खुला अधिवेशन में कहा। उन्होंने बताया कि दृष्टिबाधितों की बुद्धि कुशाग्र होती है। इसे सहायता की नहीं बल्कि प्लेटफार्म देने की जरूरत है। विद्यालय के विकास के लिए पद्मश्री डॉ. आरएन सिंह के प्रयासों की सराहना की। जिसकी सहायता से एक कमरे से शुरू हुई विद्यालय आज कम्प्यूटर व अन्य गतिविधियों से विकसित हो गया है। अधिवेशन की अध्यक्षता परिषद सचिव डॉ. रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि दृष्टिबाधितों के प्रेरक हेलन किलर के सिद्धांतों को यदि पूरी दुनिया स्वीकार कर ले तो दृष्टिबाधितों को सही प्लेटफार्म मिल जाएगा। महासचिव डॉ. विजय कुमार सिंह ने दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे आयोग में दिव्यांगों को ही सदस्य बनाने की मांग सरकार से की। मौके पर संस्कृतिक कार्यक्रम में मुम्बई से आए गायक विजय लक्ष्मी बच्चू, अरुण बच्चू, अजय बच्चू ने गीत पेश कर सभी का मन मोह लिया। नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ.अजीत कुमार सिन्हा ने भी लोगों को विद्यालय के प्रति सम्पर्ण भाव दिखाने की बात कही। संचालन प्रो. आनंदमू्र्ति ने किया। मौके पर अनुराधा सिंह, परियोजना सलाहकार डॉ. शशि प्रभा, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, समन्वयक जसबंत सिंह, प्रो. युगल किशोर सिंह, गोपाल खेमका, सुरेन्द्र अग्रवाल, तारा झुनझुनवाला व सरोज जायसवाल मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें