ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाहड़ताल से मरीज परेशान, झांसा देकर दलाल ले गए प्राइवेट अस्पताल

हड़ताल से मरीज परेशान, झांसा देकर दलाल ले गए प्राइवेट अस्पताल

पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का गुरुवार को दूसरे दिन भी व्यापक असर रहा। सबसे अधिक वार्ड में भर्ती मरीजों को परेशानी हुई। पिछले चौबीस घंटे से वार्डों में भर्ती मरीजों को सीनियर डॉक्टर देखने...

हड़ताल से मरीज परेशान, झांसा देकर दलाल ले गए प्राइवेट अस्पताल
Center,PatnaThu, 25 May 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का गुरुवार को दूसरे दिन भी व्यापक असर रहा। सबसे अधिक वार्ड में भर्ती मरीजों को परेशानी हुई। पिछले चौबीस घंटे से वार्डों में भर्ती मरीजों को सीनियर डॉक्टर देखने नहीं गए। अधिकांश वार्ड स्टाफ नर्सों के भरोसे रहा। बीएचटी पर लिखी दवाएं देकर नर्सें मरीजों की देखभाल कर रही थी। गुरुवार को भी अस्पताल में नौ मरीजों की मौत हो गई। सभी मरीज मेडिसिन विभाग में भर्ती थे। इधर, जिले से 44 डॉक्टरों ने पीएमसीएच आकर इमरजेंसी में सेवा प्रदान कर रहे हैं। गुरुवार को अस्पताल परिसर दलालों और प्राइवेट अस्पतालों के एंबुलेंस से भरा रहा। तीन बड़े वार्डों में भर्ती 48 मरीज पीएमसीएच छोड़ अन्यत्र चले गए। इमरजेंसी से निकलने वाले प्रत्येक मरीज को दलाल प्राइवेट अस्पतालों में उपचार कराने की सलाह दे रहे थे। सबसे अधिक बाइपास और कंकड़बाग स्थित प्राइवेट अस्पतालों के एंबुलेंस और दलाल अस्पताल में देखे गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें