ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनागया-डिहरी मेमू को यार्ड में रोकने पर यात्रियों ने लोको पायलट को पीटा

गया-डिहरी मेमू को यार्ड में रोकने पर यात्रियों ने लोको पायलट को पीटा

गया-डिहरी मेमू ट्रेन को शुक्रवार को कटारी रेल पुल के करीब दो घंटे तक रोके जाने से यात्री आक्रोशित हो गये और लोको पायलट की पिटाई कर दी। रेल यात्रियों ने हो हंगामा किया और ट्रेन के इंजन और चालकों पर...

गया-डिहरी मेमू को यार्ड में रोकने पर यात्रियों ने लोको पायलट को पीटा
हिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 22 Sep 2017 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

गया-डिहरी मेमू ट्रेन को शुक्रवार को कटारी रेल पुल के करीब दो घंटे तक रोके जाने से यात्री आक्रोशित हो गये और लोको पायलट की पिटाई कर दी। रेल यात्रियों ने हो हंगामा किया और ट्रेन के इंजन और चालकों पर पत्थरबाजी की। लोको पायलट ने भाग कर अपनी जान बचाई। मेमू ट्रेन संख्या 63289 के पायलट राजू प्रताप सिंह और सचिन कुमार रवि ने रेल थाना में डिप्टी एसएस एसके सिन्हा और और एरिया सीएनएल एसके सिंह के विरुद्ध रेल थाना में शिकायत दर्ज करायी है। लिखित शिकायत में पायलट ने बताया कि शुक्रवार को गया से डिहरी जाने वाली 63289 अप मेमू ट्रेन गया जंक्शन से दोपहर 12.25 में खुली। 12.33 बजे वेस्ट केबिन के पास सिग्नल लाल रहने के कारण ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन करीब दो घंटे तक रुकी रही। इसके बाद यात्री आक्रोशित हो गए और ट्रेन के कैब पर पत्थबाजी करने लगे। पायलट ने इसकी सूचना वेस्ट केबिन और एरिया को दी। इधर, यात्री डाउन लाइन पर रेल स्लीपर रख कर ट्रेनों का परिचालन बाधित करने का प्रयास करने लगे। कैब से बाहर आ कर जब पायलट ने यात्रियों को समझाने की कोशिश की, तब वे भड़क गये और पत्थरबाजी शुरू कर दी। पायलट को पोल में बांध दिया और पिटाई करने लगे। किसी तरह वहां से भाग कर पायलट ने जान बचायी। रेल सूत्रों ने बताया कि गया-मुगलसराय रेल सेक्शन के रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक की मरम्मत किये जाने को लेकर शुक्रवार की दोहपर डेढ़ बजे से शाम चार बजे तक करीब ढाई घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया था। हंगामे और मारपीट की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी व डेल्हा थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंची। यात्रियों की शिकायत थी कि जब यार्ड में ट्रेन को रोकना ही था तो फिर ट्रेन को जंक्शन से नहीं चलाना चाहिए था। रफीगंज रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक की मरम्मत को लेकर गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें जंक्शन पर रुकी रही। लालकुआं एक्सप्रेस एक घंटे, दूरंतो एक्सप्रेस दो घंटे, आसनसोल-वाराणसी मेमू एक घंटे रुकी रही। गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट से चली। साथ ही नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी दो घंटे लेट से गया जंक्शन पहुंची। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गया से सासाराम जा रहे गया एपी कॉलोनी निवासी गुंजन कुमार ने बताया कि गया जंक्शन पर ट्रेनों के परिचालन से संबंधित जानकारी नहीं दी जा रही थी। उन्हें अपनी यात्री स्थगित करनी पड़ी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें