ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाजदयू ने दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग की

जदयू ने दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग की

पर्वत पुरुष के रूप में चर्चित रहे दशरथ मांझी श्रद्धापूर्वक याद किए गए। जदयू नेताओं ने दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग की। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में महादलित प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित...

जदयू ने दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग की
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 17 Aug 2017 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्वत पुरुष के रूप में चर्चित रहे दशरथ मांझी श्रद्धापूर्वक याद किए गए। जदयू नेताओं ने दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग की। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में महादलित प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि वे असाधारण व्यक्तित्व के मालिक थे। उनके रास्ते पर चलना कठिन है। सच्ची श्रद्धांजलि वही होगी जब हम उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लें। पूर्व मंत्री श्याम रजक ने दशरथ मांझी की जीवनी को विस्तार से रखा। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हुलेश मांझी ने कहा कि दशरथ मांझी को भारत रत्न मिलना चाहिए। बिहार सरकार से पटना में एक आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की। साथ ही एक गोलम्बर को दशरथ मांझी के नाम पर रखने की बात कही। राज्य सरकार से इनके नाम पर शोध संस्थान रखने की बात कही। मौके पर विधान पार्षद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, डॉ नवीन कुमार आर्य, शिव कुमार मांझी, सविता नटराज, तूफानी राम, बबन रावत, दीपक रजक, सागरिका चौधरी, ललन रजक सहित अन्य नेता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें