ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनासुरक्षा नहीं मिली तो अस्पतालों में काम करना असंभव: भासा

सुरक्षा नहीं मिली तो अस्पतालों में काम करना असंभव: भासा

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने हाल के दिनों में अस्पतालों में तोड़फोड़ और डॉक्टरों को निशाना बनाए जाने की घटना पर गहरी नाराजगी जताई है। संघ ने बयान जारी कर कहा कि इसी तरह की घटनाएं होती रहीं तो चिकित्सकों...

सुरक्षा नहीं मिली तो अस्पतालों में काम करना असंभव: भासा
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 25 Sep 2017 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने हाल के दिनों में अस्पतालों में तोड़फोड़ और डॉक्टरों को निशाना बनाए जाने की घटना पर गहरी नाराजगी जताई है। संघ ने बयान जारी कर कहा कि इसी तरह की घटनाएं होती रहीं तो चिकित्सकों के लिए अस्पताल में काम करना असंभव हो जाएगा। भासा महासचिव डॉ. रणजीत कुमार, अध्यक्ष ज्ञान भूषण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राम रेखा और डॉ. सुनील कुमार ने संयुक्त बयान में कहा कि कई अस्पतालों में तोड़फोड़ व डाक्टरों के साथ मारपीट की घटनाएं हुई हैं। मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, लखीसराय, किशनगंज, कैमूर सदर अस्पताल के अलावा कई अन्य अस्पतालों में हाल के दिनों में इस तरह की वारदात हुई है। इससे राज्य के चिकित्सकों में आक्रोश व्याप्त है। संघ ने स्वास्थ्य विभाग से सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में सशस्त्र बल की तैनाती की मांग की है। साथ ही कहा कि जल्द सुरक्षा के इंतजाम नहीं होंगे तो चिकित्सकों के लिए सेवा प्रदान करना असंभव हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें