ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाकैशलेस योजना का लाभ औद्योगिक कामगारों को मिले : खेतान

कैशलेस योजना का लाभ औद्योगिक कामगारों को मिले : खेतान

केन्द्र सरकार की कैशलेस योजना का लाभ अधिक से अधिक औद्योगिक कामगारों को मिले, इसके लिए उपाय किए जाने चाहिए। यह बात सोमवार को यहां बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कही। वह यहां...

कैशलेस योजना का लाभ औद्योगिक कामगारों को मिले : खेतान
Center,PatnaMon, 29 May 2017 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्र सरकार की कैशलेस योजना का लाभ अधिक से अधिक औद्योगिक कामगारों को मिले, इसके लिए उपाय किए जाने चाहिए। यह बात सोमवार को यहां बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कही। वह यहां अधिवेशन भवन में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) के पटना केन्द्र द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यशाला लघु एवं मध्यम व्यापार/कारोबारियों के लिए डिजिटल भुगतान पहल विषय पर आयोजित किया गया था। श्री खेतान ने कहा कि ज्यादातर पढ़े- लिखे लोग डिजिटल लेनदेन का फायदा ले रहे हैं, मगर असली चुनौती कम पढ़े गरीब मजदूरों को इसके लिए जागरूक करना है। श्री खेतान ने कहा कि सरकार की एक चुनौती कैशलेस लेनदेन में आ रही अड़चनों और जालसाजी को भी रोकना है। कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने के लिए इस पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए, बल्कि अलग से छूट मिलनी चाहिए। नाइलिट पटना के निदेशक इन चार्ज आलोक त्रिपाठी ने कहा कि बदलते भारत में डिजिटल भुगतान सबसे महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से लेनदेन में पारदर्शिता बनी रहती है। इस मौके पर इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्य अरुण कुमार, सूर्या मोहिनी चैरिटेबल ट्रस्ट की संध्या सिन्हा और बिहार स्टेट राइस मिल एसोसिएशन के सचिव आनंद सिंह ने भी विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें