ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटना7 अगस्त से अभियंताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल

7 अगस्त से अभियंताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल

बिहार अभियंत्रण सेवा संघ ने वेतनमान में त्रुटि और विसंगति का आरोप लगाते हुए 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। संघ की रविवार को पटना में हुई कार्यकारिणी की समीक्षात्मक बैठक में...

7 अगस्त से अभियंताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 17 Jul 2017 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार अभियंत्रण सेवा संघ ने वेतनमान में त्रुटि और विसंगति का आरोप लगाते हुए 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। संघ की रविवार को पटना में हुई कार्यकारिणी की समीक्षात्मक बैठक में पूर्व से चले आ रहे आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया। संघ के मुताबिक 16 जुलाई की बैठक में चरणबद्ध संघर्षात्मक कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इसे आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इसमें कुछ संशोधन भी किया गया है। 24 जुलाई को आकस्मिक अवकाश पर जाने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। हालांकि अभियंता विधि-व्यवस्था और गैर तकनीकी कार्यों का बहिष्कार जारी रखेंगे। 30 जुलाई को असाधारण जेनरल बडी की मीटिंग होगी और संध्या में कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। इससे पहले वेतन विसंगति समेत अभियंताओं की समस्याओं पर सेमिनार का आयोजन होगा। संघ के माध्यम से अभियंताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी भेजा जाएगा। बैठक में अध्यक्ष ई. अजय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष ई. अमरेन्द्र कुमार सिंह, महासचिव ई. सुरेश शर्मा, सचिव ई. अरुण कुमार समेत अन्य पदधारक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें