ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनापूर्णिया की घटना पर मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

पूर्णिया की घटना पर मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

पूर्णिया में एम्बुलेंस नहीं मिलने पर मोटरसाइकिल से महिला का शव ले जाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। मीडिया में आई खबरों के बाद आयोग ने राज्य के मुख्यसचिव को नोटिस...

पूर्णिया की घटना पर मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 12 Jun 2017 08:54 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया में एम्बुलेंस नहीं मिलने पर मोटरसाइकिल से महिला का शव ले जाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। मीडिया में आई खबरों के बाद आयोग ने राज्य के मुख्यसचिव को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा है। पूर्णिया सदर अस्ताल में इलाज के दौरान सुशीला देवी नामक महिला की मौत 2 जून को हो गई थी। बताया जाता है कि अस्पताल के कर्मचारी द्वारा उसके पति को शव लेने जाने के लिए खुद व्यवस्था करने को कहा गया। उसने एम्बुलेंस के चालक से संपर्क किया तो उसने ढाई हजार रुपए की मांग की। इतने पैसे देना उसके लिए संभव नहीं था। इसके बाद उक्त व्यक्ति अपने बेटे की मदद से शव को मोटरसाइकिल से ले गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मानना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। देश के कई स्थानों पर इस तरह की शर्मनाक घटना हो चुकी है। इनमें कुछ मामलों में आयोग द्वारा संज्ञान भी लिया गया है। पूर्णिया की घटना के संबंध में मीडिया में आई खबरों के बाद आयोग ने राज्य के मुख्यसचिव अंजनी कुमार सिंह को नोटिस जारी कर घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें