ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाकई जिलों में आज भी होगी भारी बारिश

कई जिलों में आज भी होगी भारी बारिश

राज्य के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी की है। दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता अभी राज्य में बनी हुई हुई है।...

कई जिलों में आज भी होगी भारी बारिश
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSun, 13 Aug 2017 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी की है। दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता अभी राज्य में बनी हुई हुई है। इससे पूरे बिहार में 16 अगस्त तक बारिश की संभावना है। 16 अगस्त के बाद बारिश की रफ्तार थमने की उम्मीद है। शनिवार की तरह रविवार को भी उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में भारी बारिश हुई। यहां सोमवार को भी तेज बारिश होगी। दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश हुई। पटना, बेगूसराय, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, गया आदि जिलों में भी बादल छाये रहे और कुछ जगहों पर झमाझम बरसात हुई। सबसे अधिक बारिश वीरपुर में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश 454 मिलीमीटर वीरपुर में हुई। वहीं, खड्डा में 365, तैयबपुर में 257, ढेंगराघाट में 237, गलगलिया में 205 मिलीमीटर हुई। वहीं, बाल्मीकिनगर, समस्तीपुर, ढेंगब्रिज, कमतौल, जयनगर, अररिया, रोसड़ा, बेनीबाद, सौलीघाट, झंझारपुर, चनपटिया, खगड़िया, हायाघाट, एकमीघाट, बसुआ व झावा में 50 से 200 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई। प्रमुख शहरों में बारिश की स्थिति शहर रविवार सोमवार पटना 09 मिमी गरज के साथ हल्की बारिश गया बूंदाबांदी गरज के साथ हल्की बारिश भागलपुर 9.5 मिमी भारी बारिश की संभावना पूर्णिया 180 मिमी भारी बारिश जारी रहेगी मुजफ्फरपुर 42.5 मिमी मध्यम बारिश होगी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें