ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाबिहारशरीफ में पुलिस और पब्लिक में भिडंत, आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल

बिहारशरीफ में पुलिस और पब्लिक में भिडंत, आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल

सोमवार को इंसाफ मंच नाम की एक संस्था द्वारा बगैर प्रशासनिक अनुमति लिये अमन मार्च निकालने को लेकर प्रशासन और मार्च में शामिल लोगों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी और बम भी फोड़े गये। हालात...

बिहारशरीफ में पुलिस और पब्लिक में भिडंत, आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल
हिन्दुस्तान टीम,पटनाMon, 17 Jul 2017 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को इंसाफ मंच नाम की एक संस्था द्वारा बगैर प्रशासनिक अनुमति लिये अमन मार्च निकालने को लेकर प्रशासन और मार्च में शामिल लोगों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी और बम भी फोड़े गये। हालात को बेकाबू होते देख पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज किया। लेकिन भीड़ शांत होने के बजाय और उग्र हो गई। इसे काबू करने के लिए पुलिस को करीब दर्जनभर राउंड गोलियां चलानी पड़ी। घटना उस समय घटी जब बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित सोगरा कॉलेज के पास की प्रशासन द्वारा अमन मार्च को रोक दिया और प्रशासनिक स्वीकृति की मांग की। इस बात को लेकर मार्च में शामिल लोग पुलिस से उलझ गये और बात बिगड़ गई। देखते ही दोनों तरफ से मारपीट व रोड़ेबाजी शुरू हो गई। जिसमें छह पुलिसकर्मी सहित दर्जनभर लोग जख्मी हो गए। बिहार थाने के दारोगा का भी सिर फट गया और वे लहूलुहान हो गये। प्रशासन की मानें तो संस्था ने देश में अल्पसंख्यक व दलित पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ में दो बजे दिन से सोगरा कॉलेज के पास से शहर में अमन मार्च निकाले जाने की सूचना दी थी। एसडीओ सुधीर कुमार का कहना है कि मंच ने लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं दिया था। केवल मार्च निकाले जाने की सूचना दी थी। विधि व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा होने पर मार्च को रोक दिया गया। हालांकि, सरकारी आदेश के बाद भी लोग मार्च निकालने पर अड़े रहे। तय स्थान पर करीब एक हजार लोगों की भीड़ जमा हो गयी। मार्च में मौजूद लोग वहीं पर नारेबाजी कर रहे थे। प्रशासन ने भी स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में जवानों को तैनात किया था। इसी दौरान पुलिस के एक जवान से एक युवक की बकझक हुई और भीड़ की तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी। रोड़ेबाजी से भीड़ में खड़े एक व्यक्ति का सिर फट गया। वहीं कई पुलिसकर्मियों को भी चोटे लगी। हमला होने पर पुलिस कर्मी उग्र हो गये और भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया। लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हालांकि उपद्रवी भी शांत नहीं बैठे। करीब एक घंटे तक रोड़ेबाजी व गोलीबारी करते रहे। घटना की सूचना पाकर डीआईजी राजेश कुमार, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसपी कुमार आशीष सहित सभी बड़े अधिकारी वहां पहुंचे। उपद्रवियों ने अधिकारियों पर भी रोड़ेबाजी की। पुलिस ने इस दौरान दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें