ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनानशेड़ियों को नशा मुक्ति केंद्र पहुंचाएं, डरे नहीं : डीजीपी

नशेड़ियों को नशा मुक्ति केंद्र पहुंचाएं, डरे नहीं : डीजीपी

शराबबंदी के बाद पुलिस अब मादक पदार्थों का धंधा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में लगी है। शराब के विकल्प के तौर पर मादक पदार्थों का चलन बढ़ने की आशंका के बीच पुलिस न सिर्फ इसके खिलाफ लोगों को जागरूक...

नशेड़ियों को नशा मुक्ति केंद्र पहुंचाएं, डरे नहीं : डीजीपी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 23 Jun 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शराबबंदी के बाद पुलिस अब मादक पदार्थों का धंधा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में लगी है। शराब के विकल्प के तौर पर मादक पदार्थों का चलन बढ़ने की आशंका के बीच पुलिस न सिर्फ इसके खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही है बल्कि नशेड़ियों के इलाज में लोगों की मदद भी करेगी। शुक्रवार को ईको पार्क में बिहार पुलिस की ओर से आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम का उद्घाटन डीजीपी पीके ठाकुर ने किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि उनके परिवार में कोई नशे का आदि है तो उसे बीमार समझकर इलाज कराएं। डरें नहीं, पुलिस उन्हें पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी तरह के नशीले पदार्थ की तस्करी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ सख्ती से निपट रही है। पिछले दो महीने में 4 हजार किलोग्राम से ज्यादा गांजा की बरामदगी इसका उदाहरण है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई गली-मोहल्ले में मादक पदार्थ बेचता है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक बिहार पुलिस की ओर से नशा मुक्ति और इसके दुष्प्रभावों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन शुक्रवार को ईको पार्क में किया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा की गई शानदार प्रस्तुति का लोगों ने भी खूब लुफ्त उठाया। इस मौके पर बीएमपी द्वारा बैंड की भी प्रस्तुती दी गई। यह कार्यक्रम 25 जून तक चलेगा। 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस है। इसी को लेकर पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस मौके पर डीजी बीएमपी सुनील कुमार, आईजी ईओयू जितेन्द्र सिंह गंगवार समेत कई पुलिस अफसर उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें