ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाबख्तियारपुर में बिजली के लिए दो पक्षों में गोलीबारी

बख्तियारपुर में बिजली के लिए दो पक्षों में गोलीबारी

थाना क्षेत्र के देदौर में बिजली के लिए बुधवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। झड़प के दौरान गोली चलने से दो लोग जख्मी हो गए। दोनों आपस में चाचा-भतीजा हैं। दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया...

बख्तियारपुर में बिजली के लिए दो पक्षों में गोलीबारी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 24 Aug 2017 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के देदौर में बिजली के लिए बुधवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। झड़प के दौरान गोली चलने से दो लोग जख्मी हो गए। दोनों आपस में चाचा-भतीजा हैं। दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थित है। बताया जाता है कि गांव के पासवान टोला का ट्रांसफॉर्मर जल गया था। लोगों की सुविधा के लिए बिजली विभाग ने पासवान टोला का बिजली अस्थायी तौर पर गांव के ही दूसरे ट्रांसफॉर्मर से जोड़ दिया। जब इस बात की जानकारी दूसरे मोहल्ले के लोगों को हुई तो वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए। जबरन पासवान टोले का लाइन ट्रांसफॉर्मर से हटा दिया। इधर बिजली से वंचित होने के बाद लोगों में गुस्सा बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला को शांत करा दिया। लेकिन कुछ ही घंटे बाद दोबारा दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। इसी दौरान अवकाश में आए एक सीआईएसफ के जवान मुकेश राय तथा गांव के ही पिंटू यादव ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली श्याम पासवान के जांघ के आर पार हो गई,वहीं दूसरी गोली गौतम कुमार के कमर में जा लगी। दोनों को जख्मी हालत में परिजन पीएचसी ले गए, जहां से दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। श्याम पासवान के पुत्र महेश के बयान पर आठ दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें पुलिस ने कारू राय को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में तनाव को देखते हुए एएसपी मनोज तिवारी तथा थानाध्यक्ष शंभू यादव दलबल के साथ वहां कैंप कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें