ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनापूर्व उपमेयर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

पूर्व उपमेयर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

उपमेयर के घर पर गोलीबारी का मामला एक नया मोड़ लेता दिख रहा है। आरोपित के पिता ने मंगलवार को डीएसपी को आवेदन देकर पूर्व उपमेयर के खिलाफ अपनी नाबालिग पुत्री के यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसमें उपमेयर...

पूर्व उपमेयर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 26 Jul 2017 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

उपमेयर के घर पर गोलीबारी का मामला एक नया मोड़ लेता दिख रहा है। आरोपित के पिता ने मंगलवार को डीएसपी को आवेदन देकर पूर्व उपमेयर के खिलाफ अपनी नाबालिग पुत्री के यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसमें उपमेयर फूल कुमारी व परिवार के अन्य सदस्यों पर भी गंभीर आरोप लगाये गये हैं। आवेदन के आलोक में डीएसपी निशीत प्रिया ने पीड़ित छात्रा से पूछताछ की। उसके बाद पूर्व उपमेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अन्य धाराओं के अलावा उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है। इधर गिरफ्तार युवक को बुधवार को जेल भेज दिया गया है। मंगलवार की सुबह बिहारशरीफ के उपमेयर फूल कुमारी के घर पर एक सिरफिरे ने दर्जनभर राउंड फायरिंग की थी। आरोपित इतना गुस्से में था कि उपमेयर के पति पूर्व उपमेयर शंकर कुमार का नाम लेकर उसे बाहर निकलने की चुनौती दे रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने हथियार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब आरोपित के पिता ने पूर्व उपमेयर के खिलाफ पुत्री को बहला-फुसलाकर कई महीने तक यौन शोषण का आरोप लगाते हुए डीएसपी को आवेदन दिया। डीएसपी ने बताया कि पूर्व उपमेयर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा किया गया है। पीड़िता से पूछताछ की गयी थी। मामले की जांच चल रही है। इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गयी है। पहली पुलिस ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत, दूसरी उपमेयर फूलकुमारी ने आरोपित युवक के खिलाफ करायी है। तीसरी एफआईआर युवक के अधिवक्ता पिता ने करायी है जिसमें उपमेयर, पूर्व उपमेयर, परिवार के लोग व दो-तीन अज्ञात के खिलाफ करायी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें