ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाहर क्लास में होंगे स्वच्छ छात्र

हर क्लास में होंगे स्वच्छ छात्र

हिन्दुस्तान के अभियान का रंग दिखने लगा है। कई विद्यालयों में पहल के बाद अब जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी सरकारी स्कूलों को विशेष निर्देश जारी किया है। पटना जिला के डीपीओ डा. अशोक कुमार के अनुसार जिले...

हर क्लास में होंगे स्वच्छ छात्र
हिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 20 Sep 2017 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान के अभियान का रंग दिखने लगा है। कई विद्यालयों में पहल के बाद अब जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी सरकारी स्कूलों को विशेष निर्देश जारी किया है। पटना जिला के डीपीओ डा. अशोक कुमार के अनुसार जिले के हर सरकारी विद्यालय में एक सफाई संघ का गठन किया जाएगा। यह संघ पूरे विद्यालय के सफाई का ख्याल रखेगा। स्कूल निरीक्षण के दौरान ऐसे विद्यालयों का चयन किया जायेगा जहां पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जा रहा होगा। विद्यालय में जो छात्र सबसे अधिक स्वच्छता की दिशा में काम कर रहे होंगे उन्हें स्वच्छ छात्र का पुरस्कार भी दिया जायेगा। - मॉनिटर की तरह हर क्लास में होंगे स्वच्छ छात्र अभी तक हर क्लास में एक मॉनिटर होता था, लेकिन अब विद्यालय में एक स्वच्छ छात्र का भी चयन किया जायेगा। यह स्वच्छ छात्र पूरे क्लास की साफ सफाई का ख्याल रखेगा। स्कूल के सारे स्वच्छ छात्रों के बीच से विद्यालय स्तर पर एक छात्र का चयन किया जायेगा। - छात्रों की सूची होगी तैयारपटना जिला के हर विद्यालय से स्वच्छता को लेकर एक छात्र का चयन किया जायेगा। इसकी सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास तैयार की जायेगी। इस सूची मे स्वच्छ छात्र की पूरी जानकारी दी जायेगी। इससे बांकी दूसरे छात्र स्वच्छता को लेकर जागरूक हो। कोटस्कूल के निरीक्षण में साफ सफाई पर ध्यान दिया जाता है। जिन विद्यालयों में स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जाता है वहां पर प्राचार्य को सफाई रखने का निर्देश दिया जाता है। सारे विद्यालयों में सफाई संघ बनाया जाना है। जो छात्र सबसे अधिक स्वच्छता का ख्याल रखेंगे उन्हें बेस्ट स्वच्छ छात्र चुना जायेगा। -डा. अशोक कुमार, डीपीओ, पटना

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें