ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनारंगदारी नहीं देने पर स्कूल में घुसकर शिक्षक को पीटा, घायल

रंगदारी नहीं देने पर स्कूल में घुसकर शिक्षक को पीटा, घायल

प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय, सोनमई में शनिवार को गांव के विनोद साव उर्फ बुट्टी ने विद्यालय के सहायक शिक्षक सुदामा कुमार प्रभाकर पर लाठी-ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। गला दबाने का प्रयास किया जिससे वे...

रंगदारी नहीं देने पर स्कूल में घुसकर शिक्षक को पीटा, घायल
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSun, 20 Aug 2017 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय, सोनमई में शनिवार को गांव के विनोद साव उर्फ बुट्टी ने विद्यालय के सहायक शिक्षक सुदामा कुमार प्रभाकर पर लाठी-ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। गला दबाने का प्रयास किया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में ग्रामीणों ने उन्हें बीच बचाव कर बचाया। घायल शिक्षक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में उन्होंने विनोद साव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना का कारण शिक्षक से बीते दिनों से 50 हजार रुपए रंगदारी की मांग करना बताया जाता है। इधर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक गौरीचक थाना के जैतिया ग्रामवासी सुदामा कुमार प्रभाकर मध्य विद्यालय, सोनमई में सहायक शिक्षक हैं। शनिवार को पूर्वाह्न विद्यालय के प्रागंण में विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रार्थना कर रहे थे। आरोप है कि इसी बीच सोनमई गांव के विनोद साव वहां आ धमके। सुदामा कुमार प्रभाकर पर डंडा व ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। उसने शिक्षक का गर्दन दबाने का प्रयास किया जिससे शिक्षक गिर पड़े। उसके बाद विनोद साव उनपर लात-घूसे से प्रहार करना शुरू कर दिया जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में गांव के कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया। घायल शिक्षक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,धनरूआ में भर्ती कराया गया। आरोप है कि पूर्व में विद्यालय आने के दौरान रास्ते में विनोद साव ने उनसे 50 हजार रुपए बतौर रंगदारी की मांग की थी। लेकिन उन्होंने इसे हल्के से लिया था। इधर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें