ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनानए महिला आईटीआई के निर्माण का रास्ता साफ

नए महिला आईटीआई के निर्माण का रास्ता साफ

राज्य में नए महिला आईटीआई के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पहले चरण में 40 महिला आईटीआई के निविदा निष्पादन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। वहां जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। सूत्रों के...

नए महिला आईटीआई के निर्माण का रास्ता साफ
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 06 Jul 2017 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में नए महिला आईटीआई के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पहले चरण में 40 महिला आईटीआई के निविदा निष्पादन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। वहां जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार के सात निश्चयों के तहत राज्य में तकनीकी शिक्षा से जुड़े भवनों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। इसी क्रम में इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों के भवनों का निर्माण पहले किया जाएगा। तीन महिला आईटीआई हॉस्टल भी बनाए जाने हैं। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 12 अभियंत्रण महाविद्यालयों के भवन निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। आठ कॉलेजों का कार्य आवंटन आदेश भी जारी कर दिया गया है। 40 सरकारी पॉलिटेक्निक भी बनाए जाने हैं। इनमें कइयों की निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गई है। सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों के भवन में छात्रों के पठन-पाठन की अत्याधुनिक व्यवस्था होगी। सूबे में कुल 47 आईटीआई के भवन बनाए जाने हैं। 33 इंजीनियरिंग कॉलेज और 40 सरकारी पॉलिटेक्निक के भवन बनाए जाने हैं। इन संस्थानों में पढ़ने वालों के लिए 12 छात्रावास बनाए जाएंगे। कुल 13 पुराने इंजीनियरिंग कॉलेजों और 9 पॉलिटेक्निकों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 101 प्रखंडों में आईटी सेंटरों के बिल्डिंग बनाए जाएंगे। भवन निर्माण विभाग ने इस भवनों के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। सभी जगहों पर काम को तेज करने व काम की प्रगति की मॉनिटरिंग करने के लिए अभियंताओं का ‘व्हाट्स ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप में प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा सभी वरीय से कनीय अभियंताओं के संपर्क में रहते हैं। हर जगह की काम की प्रगति यहां बतायी जाती है। समस्याओं का निराकरण बताया जाता है और वरीय अफसर जरूरी निर्देश तुरंत भेज देते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें