ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनागोवा सिविल कोड पर चुप्पी तोड़ें भाजपाई : नवल

गोवा सिविल कोड पर चुप्पी तोड़ें भाजपाई : नवल

जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि समान नागरिक संहिता व तीन तलाक जैसे मुद्दों पर बयानबाजी करने वाले भाजपा व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गोवा सिविल कोड पर मुंह खोलना चाहिए। क्या हिंदु महिलाओं के...

गोवा सिविल कोड पर चुप्पी तोड़ें भाजपाई : नवल
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSat, 17 Jun 2017 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि समान नागरिक संहिता व तीन तलाक जैसे मुद्दों पर बयानबाजी करने वाले भाजपा व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गोवा सिविल कोड पर मुंह खोलना चाहिए। क्या हिंदु महिलाओं के कष्ट से भाजपा को फायदा नहीं होगा, इसलिए वे चुप हैं। प्रवक्ता ने दावा किया कि गोवा सिविल कोड मर्दों को यह आजादी देता है कि वो 25 साल की उम्र तक संतान न होने या 30 साल तक लड़का न होने की हालत में पति अपनी पत्नी को तालाक दे सकता है, इसका प्रावधान है। इस कानून में बहु-विवाह को भी जायज करार दिया गया है। आरोप लगाया है कि गोवा में भाजपा की सरकार है और इस फैमिली लॉ की आड़ में हिंदु महिलाओं के अधिकारों का हनन हो रहा है। भाजपा को इस कानून पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए। जहां तक जदयू का सवाल है, पार्टी का मानना है कि समान नागरिक संहिता समेत धार्मिक भावनाओं से जुड़े किसी भी मुद्दे पर हर पक्ष से बातचीत के बाद ही कानून बनाना चाहिए । पर्यटकों की संख्या बढ़ी पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि शराबबंदी का पर्यटन पर कोई असर नहीं हुआ है। बिहार आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले साल की तुलना में इस साल बिहार आने वाले पर्यटकों की संख्या में 60 फीसदी की वृद्धि हुई है। इन दिनों चम्पारण शताब्दी समारोह के कारण देश-विदेश से गांधीवादी पर्यटक बिहार आ रहे हैं। प्रकाश पर्व व कालचक्र के सफल आयोजन के कारण बिहार की अंतरराष्ट्रीय पहचान बनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें