ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाबिहार:  भोजपुर के आईएएस का बेटा भी बन गया आईएएस

बिहार:  भोजपुर के आईएएस का बेटा भी बन गया आईएएस

भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के सबलपुर निवासी आईएएस श्रीमत पांडेय के पुत्र नीतेश पांडेय ने यूपीएससी की परीक्षा में 141वाँ रैंक लाकर अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए जिले का भी मान बढ़ाया है...

बिहार:  भोजपुर के आईएएस का बेटा भी बन गया आईएएस
लाइव हिंदुस्तान टीम ,कोईलवर ( भोजपुर )Wed, 31 May 2017 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के सबलपुर निवासी आईएएस श्रीमत पांडेय के पुत्र नीतेश पांडेय ने यूपीएससी की परीक्षा में 141वाँ रैंक लाकर अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए जिले का भी मान बढ़ाया है ।

नीतेश चेन्नई आईआईटी से इलेक्ट्रिकल के छात्र रहे हैं । बुधवार की शाम जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ, उनकी सफलता पर  परिजनों समेत इलाके के लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। नीतेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने आईएएस पिता श्रीमत पांडेय व अपनी माँ डॉ करुणा पांडेय को देते हैं ।

श्रीमत पांडेय 1984 बैच के आईएएस हैं, जिन्होंने राजस्थान के मुख्य सचिव पद तक को सुशोभित किया है । गांव में परिवार के अशोक पांडेय, महेश पांडेय,चुनचुन,सुरेश पांडेय,जनक सिंह,पूर्व प्रमुख रामेश्वर सिंह,चंद्रमणि दुबे समेत कई लोगों ने सफलता पर बधाई दी है।

दूसरी तरफ, 458वां रैंक हाजीपुर के ओंकार को मिला है, ओंकार  के पिता डॉ ओम प्रकाश राय आर एन कॉलेज के प्राचार्य हैं. 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें