ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनाफोरलेन पर हादसे के बाद बवाल, हवाई फायरिंग

फोरलेन पर हादसे के बाद बवाल, हवाई फायरिंग

फतुहा थाने के सूपनचक स्थित फोनलेन पर मंगलवार सुबह ट्रक और टाटा मैजिक की टक्कर में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस पर वाहनों से वसूली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने...

फोरलेन पर हादसे के बाद बवाल, हवाई फायरिंग
Center,PatnaMon, 29 May 2017 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

फतुहा थाने के सूपनचक स्थित फोनलेन पर मंगलवार सुबह ट्रक और टाटा मैजिक की टक्कर में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस पर वाहनों से वसूली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। उग्र लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। घायल दो पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। धक्का मारने के बाद ट्रक भी पलटा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यात्रियों से खचाखच भरी टाटा मैजिक हिलसा से पटना आ रही थी। फतुहा के सूपनचक के पास पीछे से तेज गति से आ रहे सीमेंट लदा ट्रक वैन को टक्कर मारते हुए पलट गया। टक्कर के बाद वैन भी फोरलेन पर पलट गई, जबकि ट्रक चालक भाग गया। हादसे में इंदल राम, पिता कुलदीप राम, रामप्रवेश पासवान, भगवान प्रसाद (बरूई, हिलसा, नालंदा) चंद्रदेव, विशुनराय, आनंदी पासवान ( थरथरी, नालंदा ), पुनीत महतो (शाहजहांपुर, पटना), अवध प्रसाद (ढिबरापर, हिलसा), बलदेव चौहान कामेश्वर प्रसाद ( चमरडीह, परवलपुर, नालंदा) व दो अन्य घायल हो घायल हो गए। सभी घायलों को फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कामेश्वर की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल छह लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फोरलेन पर गश्ती में तैनात पुलिस अवैध वसूली कर रही थी। इसी दौरान सीमेंट लदे ट्रक के चालक ने रुपये नहीं दिए और पुलिस को देख भागने लगा। इस पर पुलिस वाले अपनी जीप से ट्रक का पीछा करने लगी। तेज भगाने के चक्कर में ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक टाटा मैजिक वैन को ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़कर फोरलेन की दूसरी दिशा में पलट गया। घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया। हादसे के बाद जैसे ही फतुहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची वैसे ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया और पुलिस को खदेड़ दिया। पुलिस ने फायरिंग से किया इनकार रोड़ेबाजी में फतुहा थाने के एएसआई संजीत कुमार, सिपाही नंदकिशोर ठाकुर, सिपाही कन्हैया राय घायल हो गए। अपनी जान बचाने के लिए पुलिस ने आत्मरक्षार्थ पांच-छह राउंड हवा में फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को फतुहा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एएसआई संजीत कुमार और सिपाही नन्दकिशोर ठाकुर को पीएमसीएच रेफर कर दिया। हालांकि पुलिस ने हवाई फायरिंग की बात से इनकार किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें