ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनालालू परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्तियों के आरोप में कार्रवाई शुरू : मंगल

लालू परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्तियों के आरोप में कार्रवाई शुरू : मंगल

भाजपा नेता मंगल पांडेय ने बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्तियों के आरोप में कार्रवाई शुरू हो गयी है। सांसद मीसा भारती एवं उनके पति शैलेश कुमार को आयकर की नोटिस इसकी...

लालू परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्तियों के आरोप में कार्रवाई शुरू : मंगल
Center,PatnaWed, 24 May 2017 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा नेता मंगल पांडेय ने बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्तियों के आरोप में कार्रवाई शुरू हो गयी है। सांसद मीसा भारती एवं उनके पति शैलेश कुमार को आयकर की नोटिस इसकी शुरुआत है। इस मामले में अभी आगे और भी कार्रवाई होगी। बुधवार को जारी बयान में श्री पांडेय ने आरोप लगाया कि बेनामी संपत्ति अर्जित करने के मामले में श्री प्रसाद चारों ओर से घिर गए हैं। आयकर की छापेमारी के बाद अबतक उन्होंने यह नहीं स्वीकार किया है कि वे और उनका परिवार बेनामी संपत्तियों का मालिक है। श्री पांडेय ने कहा कि आने वाले दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद और तेजप्रताप को अपनी अकूत संपत्तियों के बारे में जवाब देना होगा। साथ ही तेजस्वी एवं तेजप्रताप को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना होगा। कहा कि उनकी संपत्तियों का जब्त होना सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि आखिर मुख्यमंत्री इस मामले में कबतक चुप रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें