ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनामीट दुकानदारों से 41 हजार रुपये जुर्माने की वसूली

मीट दुकानदारों से 41 हजार रुपये जुर्माने की वसूली

अवैध मीट दुकानदारों के खिलाफ निगम के एनसीसी अंचल द्वारा बुधवार को जोरदार अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क के किनारे बसे 15 से ज्यादा अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया। इन दुकानदारों से 41 हजार रुपये...

मीट दुकानदारों से 41 हजार रुपये जुर्माने की वसूली
हिन्दुस्तान टीम,पटनाWed, 16 Aug 2017 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

अवैध मीट दुकानदारों के खिलाफ निगम के एनसीसी अंचल द्वारा बुधवार को जोरदार अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क के किनारे बसे 15 से ज्यादा अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया। इन दुकानदारों से 41 हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया। साथ ही तीन दुकानें और इसके सामान जब्त किए गए। अंचल के सिटी मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया कि यह अभियान चित्तकोहरा से लेकर अनिसाबाद चौराहा तक चलाया गया। गुरुवार को भी इस इलाके में अभियान चलेगा। इधर पटना सिटी में चले अभियान में छह दुकानदारों से 37 सौ रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। विजय कुमार निराला के नेतृत्व में कर्मियों ने निगम कार्यालय से निकलकर मीनाबाजार, चैलीटाल, एनएमसीएच रोड, सुदर्शन पथ, नवाब बहादुर रोड, पश्चिम दरवाजा होते मीनाबाजार तक अभियान चलाया। हि. प्र.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें