ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनापालीगंज में स्कूल के कमरे बरामद हुआ तीस लीटर शराब

पालीगंज में स्कूल के कमरे बरामद हुआ तीस लीटर शराब

सिगोड़ी थाने के नेरिया गांव स्थित अपग्रेड मिडल स्कूल के एक निर्माणाधीन कमरे में 30 लीटर जावा महुआ छिपाकर रखा हुआ मिला है। महुआ से गंध न निकले इसके लिए उसे कंटेनर में रखकर कमरे में रखे बालू से ढक दिया...

पालीगंज में स्कूल के कमरे बरामद हुआ तीस लीटर शराब
हिन्दुस्तान टीम,पटनाThu, 24 Aug 2017 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

सिगोड़ी थाने के नेरिया गांव स्थित अपग्रेड मिडल स्कूल के एक निर्माणाधीन कमरे में 30 लीटर जावा महुआ छिपाकर रखा हुआ मिला है। महुआ से गंध न निकले इसके लिए उसे कंटेनर में रखकर कमरे में रखे बालू से ढक दिया गया था। बुधवार को मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया को सड़ रहे महुआ का गंध लगा। जब उसने बालू को हटाया तो कंटेनर दिखाई दिया। इसकी जानकारी उसने स्कूल के शिक्षकों को दी। शिक्षकों ने कंटेनर का ढक्कन खेला। ढक्कन खुलते ही सड़ रहे महुआ-मिठ्ठा का गंध तेजी से स्कूल परिसर में फैल गया। शिक्षकों ने इसकी जानकारी सरपंच नागेन्द्र शर्मा को दी। सरपंच ने तत्काल इस बात की जानकारी सिगोड़ी थाने को दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्कूल के एक कमरे में बालू के अंदर छिपाकर रखे गए दो कंटेनर को बाहर निकाल। सरपंच व ग्रामीणों की मौजूदगी में जावा महुआ को स्कूल परिसर के बाहर बहाकर नष्ट दिया। स्कूल के कमरे में जावा महुआ बरामद होने की खबर से गांव में हडकंप मच गया। स्कूल के कमरे में देशी शराब बनाने के काम आने वाले जावा महुआ को किसने और कब रखा यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में पूछने पर हेडमास्टर पंपी कुमारी ने अनभिज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि यह किसकी करतूत है उन्हें पता नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि स्कूल बंद होने के बाद स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा जाता है। बकौल हेडमास्टर उन्होंने स्कूल परिसर को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराने के लिए कई बार स्थानीय पुलिस को कहा पर बात नहीं बनी। वहीं थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने स्कूल के कमरे से जावा महुआ मिलने की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस शराब के तस्करी से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें