ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटना17 साल पहले फर्जी तरीके से मैट्रिक पास करने वाला गिरफ्तार

17 साल पहले फर्जी तरीके से मैट्रिक पास करने वाला गिरफ्तार

17 साल पहले फर्जी तरीके से मैट्रिक पास करने वाले राजेश कुमार को कोतवाली थाने की पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। दरअसल वर्ष 2000 में राजेश ने अपना और...

17 साल पहले फर्जी तरीके से मैट्रिक पास करने वाला गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,पटनाSat, 24 Jun 2017 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

17 साल पहले फर्जी तरीके से मैट्रिक पास करने वाले राजेश कुमार को कोतवाली थाने की पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। दरअसल वर्ष 2000 में राजेश ने अपना और अपने पिता का नाम बदलकर मैट्रिक की परीक्षा दी थी। इसे अवैध करार दिया गया था। इसके बाद वह कोर्ट की शरण में गया, लेकिन जांच में पता चला कि राजेश ने मैट्रिक की परीक्षा गलत तरीके से दी है। कोर्ट के आदेश पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसी साल यानी वर्ष 2017 में कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवायी। पुलिस तभी से राजेश की तलाश कर रही थी। पकड़े जाने के बाद उसने पु़लिस के समक्ष खुलासा किया है कि पारिवारिक विवाद के कारण राजेश ने गलत नाम-पता भरा था। गौरतलब है कि गलत जानकारी देकर परीक्षा देने वाले गणेश का मामला सामने आने के बाद पुलिस पहले से ही चौकस थी। इसके बाद राजेश की तलाश जोरों से की जा रही थी। मुजफ्फरपुर से दी थी परीक्षा : कोतवाली के थानेदार रमाशंकर सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर के आरवी उच्च विद्यालय से राजेश ने खुद के बारे में गलत सूचना देकर परीक्षा दी थी। पुलिस इस पूरे प्रकरण की अलग-अलग पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें