ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाहर हाल में किसानों को दें डीजल अनुदान की राशि

हर हाल में किसानों को दें डीजल अनुदान की राशि

हर हाल में किसानों को डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध करायी जाए। इस कार्य में तत्परता बरती जाए। सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किसानों का काम पूरा किया जाए। सदर प्रखंड के बीएओ सुमन्त कुमार ने कृषि...

हर हाल में किसानों को दें डीजल अनुदान की राशि
हिन्दुस्तान टीम,नवादाSat, 09 Sep 2017 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

हर हाल में किसानों को डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध करायी जाए। इस कार्य में तत्परता बरती जाए। सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किसानों का काम पूरा किया जाए। सदर प्रखंड के बीएओ सुमन्त कुमार ने कृषि समन्वयकों और सलाहकारों को निर्देश देते हुए यह बातें कहीं। शनिवार को प्रखंड सभागार में एक बैठक कर निर्देशित किया गया कि किसानों से संबंधित बैंक खातों को आईएफएससी कोड तथा आधार संख्या के साथ अपडेट कर लिया जाए। इस काम में कोई कोताही न बरती जाए। किसानों की सूची अविलम्ब उपलब्ध करायी जाए। सदर प्रखंड के सभी 18 पंचायतों का काम जल्द निपटा लिया जाए ताकि उचित समय पर किसानों को अनुदान की राशि उनके खाते में उपलब्ध करायी जाए। बैठक में बीएओ ने कृषि समन्वयकों और सलाहकारों को बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पहल करने की बात। उनकी प्रेरणा के बाद समन्वयकों ने एक-एक हजार तथा सलाहकारों ने पांच-पांच सौ रुपए देने पर सहमति जतायी। राशि संग्रहित कर मुख्यमंत्री राहत कोष में भिजवाने का निर्णय लिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें