ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपहचानिए, यह स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयनित मुजफ्फरपुर का स्टेशन रोड है

पहचानिए, यह स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयनित मुजफ्फरपुर का स्टेशन रोड है

ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचना हो या किसी ट्रेन से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरने के बाद शहर में प्रवेश करना हो, आपको नरक से गुजरना पड़ेगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने नगर आयुक्त को सबसे...

पहचानिए, यह स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयनित मुजफ्फरपुर का स्टेशन रोड है
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 11 Aug 2017 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचना हो या किसी ट्रेन से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरने के बाद शहर में प्रवेश करना हो, आपको नरक से गुजरना पड़ेगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने नगर आयुक्त को सबसे पहले स्टेशन रोड साफ कराने का आदेश दिया था, परन्तु कोई पहल नहीं की गई है। जल निकासी नहीं होने  के कारण यहां सालों पर गंदा पानी बजबजाता है।  बारिश में तो पूरे मुजफ्फरपुर शहर की हालत नारकीय बनी हुई है। वैसे शुक्रवार दोपहर बाद शहर की कई मुख्य सड़कों से पानी तो निकाल लिया गया, लेकिन कीचड़ के कारण लोगों की आवाजाही में परेशानी कायम है। सबसे नारकीय हालत स्टेशन रोड की हैं। स्टेशन रोड की नारकीय हालत पर वहां से गुजरने वाला हर कोई तीखी टिप्पणी करते दिखा। रिक्शा वाले भी इसकी हालत को लेकर चुटकी लेते रहे। झपहां के सिपाही सहनी ने बुदबुदाते हुआ कहा- मंत्री जी की घोषणा के बाद उहे हाल हई, रोडबा के किस्मत नइखे बदली! पूरा रोड कीचड़-पानी से बजबजा रहा है। अभी भी यहां गंदगी व पानी जस के तस जमा है। उधर, गोलाबांध रोड, पंकज मार्केट रोड, चर्च रोड, हाजी कॉलोनी रोड, चंद्रलोक कॉलोनी रोड में अब भी घुटना भर पानी जमा है। वहीं, तीन पोखरिया, सादपुरा मिल्की टोला और मझौलिया रोड में सड़क पर पानी जमा होने के साथ कई घरों में भी बारिश का पानी घुस गया है। बेला और सदर थाना की हालत भी काफी दयनीय हो गई है। यहां जलजमाव के कारण आवाजाही में परेशानी हो रही है। पूरे शहर में जिला प्रशासन, मेयर व डिप्टी मेयर के भ्रमण के कारण नगर निगम की टीम जल निकासी को लेकर जगह-जगह सक्रिय दिखी। सफाई प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस्लामपुर रोड, धर्मशाला चौक, मोतीझील, कल्याणी, जवाहरलाल रोड में सेक्शन से सुबह में पानी निकाला गया। साथ ही नाले की सफाई की गई। इस कारण दोपहर से पहले कई इलाकों से पानी निकल गया। नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने बताया कि भारी बारिश के मद्देनजर सभी अचंलों में गठित टीम अपने इलाकों में जलजमाव पर कड़ी नजर रख रही है। अधिकतर इलाकों में सड़कों पर जमा बरसात का पानी निकल गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें