ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकड़ी सुरक्षा में होगी नई स्थाई समिति की पहली बैठक

कड़ी सुरक्षा में होगी नई स्थाई समिति की पहली बैठक

नगर निगम की नई सशक्त स्थायी समिति की बुधवार को होने वाली पहली बैठक के हंगामेदार होने की संभावना है। इस दौरान मेयर व डिप्टी मेयर के बीच टकराव की अशांका को देखते हुए नगर निगम ने जिला प्रशासन को पत्र...

कड़ी सुरक्षा में होगी नई स्थाई समिति की पहली बैठक
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 04 Jul 2017 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम की नई सशक्त स्थायी समिति की बुधवार को होने वाली पहली बैठक के हंगामेदार होने की संभावना है। इस दौरान मेयर व डिप्टी मेयर के बीच टकराव की अशांका को देखते हुए नगर निगम ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। इसमें मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के तैनाती की मांग की गई है। उधर, डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने मेयर व नगर आयुक्त से पूरी बैठक की वीडियोग्राफी कराने की मांग की है, ताकि बैठक नियम के अनुसार हो सके। उन्होंने इसको लेकर मंगलवार को पत्र लिखा है। इधर, मेयर सुरेश कुमार ने डिप्टी मेयर के सभाकक्ष में बैठक बुलाने के सुझाव को खारिज कर दिया है। इस बारे नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने बताया कि मेयर से बातचीत हुई। उन्होंने पत्र में जारी स्थल पर ही बैठक कराने का निर्देश दिया है। साथ ही अगली बार से सभाकक्ष में ही बैठक कराने की सलाह दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें