ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपुलिस कार्रवाई के खिलाफ बेनीबाद ओपी का घेराव

पुलिस कार्रवाई के खिलाफ बेनीबाद ओपी का घेराव

दुल्हन व उसके परिजनों के साथ पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों ने बेनीबाद ओपी का घेराव कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने बेनीबाद...

पुलिस कार्रवाई के खिलाफ बेनीबाद ओपी का घेराव
Center,MuzaffarpurMon, 29 May 2017 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

दुल्हन व उसके परिजनों के साथ पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों ने बेनीबाद ओपी का घेराव कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने बेनीबाद ओपी प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी ओपी प्रभारी उमाशंकर मांझी को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गुरुवार की रात गायघाट पछियारी टोला में महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई में सबसे ज्यादा दोषी ओपी उमाशंकर मांझी हैं। चार थाना की पुलिस की कार्रवाई के दौरान ओपी प्रभारी ने सबसे ज्यादा डंडे बरसाए थे। मौके पर एक स्वर से निर्णय लिया गया कि जबतक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलनकारियों ने सभी दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की है। मौके पर उपप्रमुख पति अनिल यादव, डॉ. भूषण सिंह, डॉ. ब्रजेश सिंह, विजय सिंह, उमाशंकर कुमार, चंदन सिंह व पंकज कुमार समेत भाजपा, गजपा, वाइएसएस, क्षत्रिय महासभा, जेडीयू व आरजेडी के दर्जनों सदस्य मौजूद थे। ओपी का घेराव करने के बाद आंदोलनकारियों का जत्था पीड़िता के घर पहुंचा, जहां से कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचा। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें