ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुररंगदारी मामले की जांच को पहुंची सीतामढ़ी पुलिस

रंगदारी मामले की जांच को पहुंची सीतामढ़ी पुलिस

सीतामढ़ी व शिवहर जिले में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का तार मुजफ्फरपुर से जुड़ गया है। मामले में सीतामढ़ी की परसौनी पुलिस ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग के सुधीर पटेल व नगर थाना क्षेत्र के...

रंगदारी मामले की जांच को पहुंची सीतामढ़ी पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 22 Jun 2017 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी व शिवहर जिले में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का तार मुजफ्फरपुर से जुड़ गया है। मामले में सीतामढ़ी की परसौनी पुलिस ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग के सुधीर पटेल व नगर थाना क्षेत्र के जुम्मा गली निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया था। परसौनी थाने के दारोगा संतोष कुमार ने गुरुवार को यहां पहुंच दोनों का आपराधिक रिकॉड खंगाला। साथ ही इसकी रिपोर्ट बनाकर सीतामढ़ी ले गए। जानकारी हो कि, शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के देवकुली निवासी व्यवसायी कुमोद पांडेय से बीते 18 मई को 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इसके अलावा सीतामढ़ी के परसौनी थाना क्षेत्र के हार्डवेयर व्यवसायी को 20 लाख रुपये की रंगदारी के लिए दोनों ने 16 मई को कॉल की थी। दोनों व्यवसायियों ने संबंधित थाने में इस बाबत एफआईआर कराई थी। तकनीकि छानबीन के दौरान दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें