ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनजर आया चांद, ईद आज

नजर आया चांद, ईद आज

रविवार को 29वें रमजान उल मुबारक पर ईद का चांद नजर आया। ईद की नमाज सोमवार को पढ़ी जाएगी। मरकजी अदार ए शरिया पटना के सदर मुफ्ती व नायब काजी ए शरियत हसन रजा नूरी, मदरसा जामिया कादरिया मकसूदपुर औराई के...

नजर आया चांद, ईद आज
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 26 Jun 2017 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को 29वें रमजान उल मुबारक पर ईद का चांद नजर आया। ईद की नमाज सोमवार को पढ़ी जाएगी। मरकजी अदार ए शरिया पटना के सदर मुफ्ती व नायब काजी ए शरियत हसन रजा नूरी, मदरसा जामिया कादरिया मकसूदपुर औराई के सदर मोहतमिम व शाहजादा ए हुजूर शेरे बिहार व यूपी के मदरसा जमदाशाही के शैखुल हदीस अल्लामा मौलाना कमर आलम रफाकती सहित राज्य के तमाम अदारों ने चांद देखे जाने की घोषणा की है। इसके अलावा शहर के मदरसा जामे उल उलूम के मौलाना आले हसन, मदरसा सलमानीया मुस्लिम यतीमखाना चांदनी चौक के सदर मुफ्ती गुलाम हैदर मस्बिाही, माड़ीपुर मदरसा के मौलाना अल्वी उल कादरी, मदरसा दिनिया गौसिया इमामगंज के मुफ्ती शमीम उल कादरी, पटियासा के मुफ्ती माहिर उल कादरी, एतवारपुर ताज के अल्लामा मौलाना इमामुद्दीन अली अहमद, जामा मस्जिद नूरी बोचहां सुल्तान बस्ती के इमाम मौलाना हाफिज मोहम्मद शहाबुद्दीन ने भी चांद देखे जाने की घोषणा करते हुए कहा है कि ईद की नमाज सोमवार को पढ़ी जाएगी। इबादतों को न करें बर्बाद: यूपी के मदरसा जमदाशाही के शैखुल हदीस अल्लामा मौलाना कमर आलम रफाकती ने सभी मुसलमानों और खास तौर से नौजवानों से आह्वान किया कि वह रमजानुल मुबारक में की गई इबादतों को ईद के बाद गलत कामों से बर्बाद ना करें। अक्सर देखा गया है कि ईद की नमाज पढ़ने के बाद लोग फिल्मों व दिगर फिजूल के कामों में मशगूल हो जाते हैं, इससे बचें। नमाज व इबादत को कायम रखें: मदरसा जामिया कादरिया मकसूदपुर औराई के सदर मोहतमिम व शाहजादा ए हुजूर शेरे बिहार मौलाना अरशद रजवी ने लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमजान के बाद भी नमाज व इबादतों को कायम रखें। इससे जिंदगी व आखिरत दोनों संवरेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें