ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजीएसटी पर व्यवसाइयों को दी गई ट्रेनिंग

जीएसटी पर व्यवसाइयों को दी गई ट्रेनिंग

मुजफ्फरपुर में वाणिज्य कर विभाग की ओर से जीएसटी पर चेंबर ऑफ कॉमर्स में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। डीएम धर्मेंद्र सिंह ने प्रोग्राम का उद्घाटन किया। विभाग के उपायुक्त अच्छेलाल प्रसाद ने कहा...

जीएसटी पर व्यवसाइयों को दी गई ट्रेनिंग
हिन्दुस्तान संवाददाता,MuzaffarpurThu, 25 May 2017 03:47 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर में वाणिज्य कर विभाग की ओर से जीएसटी पर चेंबर ऑफ कॉमर्स में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। डीएम धर्मेंद्र सिंह ने प्रोग्राम का उद्घाटन किया। विभाग के उपायुक्त अच्छेलाल प्रसाद ने कहा कि जीएसटी में 9 तरह के केंद्रीय करों एवं सात तरह के राज्य के करों को शामिल किया गया है। एक जुलाई से जीएसटी लागू होगा। इसके लागू होने से वेट समेत कई करोंं को समाप्त कर दिया जाएगा। सभी करों को जमा करने के लिए एक ही जगह रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही रिटर्न दाखिल करना होगा। कार्यक्रम में व्यवसाइयों के अलावा दर्जनों विभागों के निकासी एवं व्ययन अधिकारी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें