ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकेसरिया रंग से पटा एनएच 77, बोलबम की गूंज

केसरिया रंग से पटा एनएच 77, बोलबम की गूंज

तीसारी सोमवारी को बाबा नगरी में काफी भीड़ उमड़ेगी। शनिवार को बाबा के भक्तों से पूरा एनएच-77 पटा रहा। हर ओर सिर्फ केसरिया रंग दिखाई व बोलबम का जयघोष सुनाई दे रहा था। पहलेजा से पवित्र गंगा जल बाबा...

केसरिया रंग से पटा एनएच 77, बोलबम की गूंज
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 22 Jul 2017 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

तीसारी सोमवारी को बाबा नगरी में काफी भीड़ उमड़ेगी। शनिवार को बाबा के भक्तों से पूरा एनएच-77 पटा रहा। हर ओर सिर्फ केसरिया रंग दिखाई व बोलबम का जयघोष सुनाई दे रहा था। पहलेजा से पवित्र गंगा जल बाबा गरीबनाथ पर चढ़ाने के निकला कांवरियों का जत्था धीरे-धीरे बाबा नगरी पहुंचने लगा है। बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है.., बाबा नगरिया दूर है पर जाना जरूर है.. आदि नारों का जयघोष करते हुए कांवरिया बाबा की भक्ति में डूब आगे बढ़ रहे थे। कांवरियों के स्वागत व सुविधा के लिए जगह-जगह सेवा शिविर लगाए गए हैं। जिनमें बड़ों के साथ बच्चे भी कांवरियों की सेवा में लीन रहे। सेवा के प्रति बच्चों में ज्याद उत्साह देखने को मिला। उधर, डीजे पर बज रहे बाबा के भजनों पर कांवरिया अपनी थकान को भूल डांस करने में लीन थे। वहीं, आरबीटीएस कॉलेज से लेकर सरैयागंज तक कांवरिया पथ में प्रसाद, खिलौने के साथ शृंगार प्रसाधन की दुकानें सजने लगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें