ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनिगम के अफसर ने डिप्टी मेयर पर लगाया ऐसा आरोप कि मामला पहुंचा थाने

निगम के अफसर ने डिप्टी मेयर पर लगाया ऐसा आरोप कि मामला पहुंचा थाने

नगर निगम के जलकार्य अधीक्षक केके सिंह ने रविवार को डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला के खिलाफ नगर थाने में सनहा दर्ज कराया है। डिप्टी मेयर पर थप्पड़ मारने व धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बाबत पुलिस मामले...

निगम के अफसर ने डिप्टी मेयर पर लगाया ऐसा आरोप कि मामला पहुंचा थाने
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 26 Jun 2017 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम के जलकार्य अधीक्षक केके सिंह ने रविवार को डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला के खिलाफ नगर थाने में सनहा दर्ज कराया है। डिप्टी मेयर पर थप्पड़ मारने व धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बाबत पुलिस मामले की जांच कर रही है। जलकार्य अधीक्षक ने बताया कि वह शनिवार को डिप्टी मेयर के चेंबर में स्मार्ट सिटी की बधाई देने गए थे। इस दौरान डिप्टी मेयर ने गाली-गलौज व थप्पड़ मारा। वहीं, डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला ने बताया कि उनके डिप्टी मेयर बनना निगम में लूट खसोट मचाने वाले अधिकारी व कुछ वार्ड पार्षदों को पच नहीं रहा है। जलकार्य अधीक्षक से दस दिन की कार्य योजना मांगी थी, लेकिन उन्होंने इसे देने में असमर्थता जतायी। इससे नगर का विकास बाधित हो रहा है। इसमें नगर आयुक्त की भी मिली भगत है। उन्होंने कहा कि अभी एक ने थाने में सनहा कराया है। आने वाले दिनों में आगे एफआफआई कराएंगे। इधर, फोन रिसीव नहीं करने पर इस मुद्दे पर नगर आयुक्त से बात नहीं हो सकी। नगर थानेदार केके सिंह ने बताया कि मामले की जांच हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें