ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबिना इलाज के ही गर्भवती को किया रेफर

बिना इलाज के ही गर्भवती को किया रेफर

सदर अस्पताल में नॉर्मल प्रसव कराने में भी आनाकानी शुरू हो गई है। कुढ़नी मधौली की चंचला देवी को पिछले 18 घंटे तक यहां प्रसव के लिए छटपटाती रही। लेकिन, एक इंजेक्शन तक उसको नहीं दिया गया। उसे बिना इलाज...

बिना इलाज के ही गर्भवती को किया रेफर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 24 Jun 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर अस्पताल में नॉर्मल प्रसव कराने में भी आनाकानी शुरू हो गई है। कुढ़नी मधौली की चंचला देवी को पिछले 18 घंटे तक यहां प्रसव के लिए छटपटाती रही। लेकिन, एक इंजेक्शन तक उसको नहीं दिया गया। उसे बिना इलाज के ही रेफर कर दिया गया। उधर, एम्बुलेंस नहीं मिलने पर परिजन गंभीर हालत में गर्भवती को ऑटो से ही निजी अस्पताल ले गए। गर्भवती के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात अस्पताल पहुंचने पर उन्हें शनिवार की सुबह प्रसव कराने का आश्वासन दिया गया। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। दोपहर में अचानक कहा गया कि यहां प्रसव नहीं हो सकता है और रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर मरीज को कोई परेशानी थी तो पहले इलाज करना चाहिए था। अगर बाहर से दवा खरीदने के जरूरी होती तो वे इसके लिए तैयार थे। लेकिन, बिना इलाज किए ही उसको रेफर कर दिया गया। इधर, सीएस डॉ. ललिता सिंह से जब गर्भवती के परिजन मुलाकात करने गए तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दी। उन्होंने मामला जानने की बजाए आदेशपाल को सीधे वार्ड में भेज दिया। उधर, उपाधीक्षक डॉ. एनके चौधरी ने बताया कि उन्होंने मामले की कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो जांच करवाएंगे। वहीं, चंचला के परिजनों का कहना था कि यहां करोड़ों रुपये की व्यवस्था है। इसके बावजूद आम मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें