ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए आवाज उठाएं छात्र

बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए आवाज उठाएं छात्र

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाजेशन का प्रखंड स्तरीय प्रथम छात्र सम्मेलन रविवार को मनियारी के सिलौत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता संगठन के प्रदेश...

बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए आवाज उठाएं छात्र
Center,MuzaffarpurSun, 28 May 2017 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाजेशन का प्रखंड स्तरीय प्रथम छात्र सम्मेलन रविवार को मनियारी के सिलौत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी शिक्षा व्यवस्था महज औपचारिक रूप से नामांकन व डिग्री बांटने तक सीमित है। जबकि निजी शिक्षण संस्थान राज्य व केंद्र सरकार की छत्रछाया में व्यवसाय चला रहे हैं और अभिवावकों लूट रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बेहतर शिक्षा व्यवस्था के हक में छात्रों को संगठित होकर आवाज उठानी होगी। सरकार को जवाब देना होगा ताकि गरीब व मेधावी छात्रों को ठगी का शिकार नहीं होना पड़े। सम्मेलन के दौरान प्रखंड के दर्जनों उच्च विद्यालय से आए छात्रों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। छात्रों ने कहा कि विद्यालय में न लैब है व न ही कक्षा के अनुरूप शिक्षक। सम्मेलन के दौरान कुढ़नी प्रखंड स्तरीय 39 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसमें विभिन्न पदों पर दीपक उत्पल, विक्रम, प्रदीप, मंजय, खुशबू, रजनी, रजनीश, पिंकी समेत अन्य छात्र-छात्राओं को उत्तरदायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम को संगठन के राज्य सचिव रौशन कुमार रवि, जिला संयोजक विजय कुमार व कार्यालय सचिव शिव कुमार ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें