ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसीमा विवाद में उलझी पुलिस, नहीं हुई एफआईआर

सीमा विवाद में उलझी पुलिस, नहीं हुई एफआईआर

काजी मोहम्मदपुर व विवि थाना के बीच सीमा विवाद के कारण गुरुवार को पताही के अजय कुमार को बाइक चोरी की एफआईआर कराने के लिए पांच घंटे तक चक्कर लगाना पड़ा। इसके बावजूद एफआईआर नहीं हो सकी। काजी मोहम्मदपुर...

सीमा विवाद में उलझी पुलिस, नहीं हुई एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 17 Aug 2017 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

काजी मोहम्मदपुर व विवि थाना के बीच सीमा विवाद के कारण गुरुवार को पताही के अजय कुमार को बाइक चोरी की एफआईआर कराने के लिए पांच घंटे तक चक्कर लगाना पड़ा। इसके बावजूद एफआईआर नहीं हो सकी। काजी मोहम्मदपुर के प्रभारी थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि आरबीबीएम कॉलेज के गेट से बाइक चोरी हुई है। वह क्षेत्र विवि थाना के अंतर्गत आता है। फिर भी आवेदन ले लिया गया है। उसे विवि थाना को भेजा जाएगा। वहीं विवि थाना प्रभारी राम कुमार प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल विवि थानाक्षेत्र नहीं काजी मोहम्मदपुर थानाक्षेत्र में आता है। इस कारण पीड़ित को वहां भेजा गया। इधर, अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को पुत्री का नामांकन कराने आरबीबीएम कॉलेज आया था। कॉलेज के मेन गेट से बाइक व कागजात चोरी हो गई। एफआईआर के लिए उसे विवि और काजीमोहम्मपुर थाने ने काफी भागदौड़ कराई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें