ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरहेडमास्टर प्रमोशन, शिक्षक बहाली फर्जीवाड़ा समेत कई चुनौतियों से जूझेंगे नए डीईओ

हेडमास्टर प्रमोशन, शिक्षक बहाली फर्जीवाड़ा समेत कई चुनौतियों से जूझेंगे नए डीईओ

नए डीईओ ललन प्रसाद सिंह ने मंगलवार को प्रभार ग्रहण किया। वर्तमान डीईओ कामेश्वर कामती ने उन्हें प्रभार सौंपा। प्रभार लेने के साथ ही डीईओ ने लेखा-योजना, माध्यमिक समेत कई कार्यालयों का निरीक्षण किया।...

हेडमास्टर प्रमोशन, शिक्षक बहाली फर्जीवाड़ा समेत कई चुनौतियों से जूझेंगे नए डीईओ
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 27 Jun 2017 09:42 PM
ऐप पर पढ़ें

नए डीईओ ललन प्रसाद सिंह ने मंगलवार को प्रभार ग्रहण किया। वर्तमान डीईओ कामेश्वर कामती ने उन्हें प्रभार सौंपा। प्रभार लेने के साथ ही डीईओ ने लेखा-योजना, माध्यमिक समेत कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। पेंडिंग पड़े कामों की समीक्षा भी की। नए डीईओ के सामने कई ज्वलंत मुद्दे चुनौतियां हैं। जिले में शिक्षा विभाग में पिछले कई महीने से इन मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन हो रहा है। इनसे निबटना डीईओ के लिए चुनौती है। पेंडिंग कामों को निबटाना पहली प्राथमिकता: हालांकि, डीईओ ने कहा कि पेंडिंग कामों को निबटाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होंने जल्द ही सभी शिक्षक संघ और अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाने का निर्णय लिया है। डीईओ ने कहा कि मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट से जिले में शिक्षण व्यवस्था का स्तर पता चल रहा है। इसमें सुधार करना सबसे पहली प्राथमिकता है। इसके लिए जल्द ही संघ और हाईस्कूल हेडमास्टर के साथ बैठक कर सुधार की कवायद की जाएगी। स्थापना, माध्यमिक और सर्व शिक्षा अभियान में विवादित दर्जनों मामले हैं गरमाए: शिक्षा विभाग के तमाम कार्यालय में तीन-चार ऐसे मामले हैं जिनकी वजह से लगातार आंदोलन हो रहा है। लगभग एक दर्जन मामले विवादित हैं। इन मामलों से डीईओ कैसे निबटेंगे, इस पर सभी की नजर है। स्थापना कार्यालय में हेडमास्टर प्रमोशन, शिक्षक बहाली फर्जीवाड़ा, शिक्षकों के वेतन का मामला लंबित है। वहीं लेखा-योजना में छात्रों को सरकारी राशि के लाभ का मामला लंबित है। सर्व शिक्षा अभियान में नए स्कूल खोलने, मॉडल स्कूल जैसे मामले सालों से लंबित हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में हाईस्कूल और प्लस 2 स्कूल में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षण व्यवस्था में सुधार का मामला गरमाया हुआ है। अधिकारियों की कमी भी है समस्या : अधिकारियों की कमी भी नए डीईओ के सामने समस्या बनी हुई है। वर्तमान में शिक्षा विभाग के छह कार्यालय में महज दो डीपीओ ही कार्यरत हैं। पहले से दो डीपीओ की कमी थी और अभी प्रमोशन के बाद दो और पद खाली हो गए हैं। डीईओ ललन प्रसाद सिंह ने कहा कि अधिकारियों की कमी है मगर जल्द ही नए अधिकारी आएंगे। सभी कामों की समीक्षा के साथ उसमें सुधार के लिए गाइडलाइन तैयार की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें