ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरएमडीडीएम कॉलेज में फिर होगी इंटर की पढ़ाई

एमडीडीएम कॉलेज में फिर होगी इंटर की पढ़ाई

एमडीडीएम कॉलेज में एक बार फिर इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। दो साल के इंतजार के बाद छात्राओं के इस सबसे बड़े कॉलेज में प्रबंधन ने कवायद तेज की है। इस साल नये सत्र से ही इंटर के तीनों संकायों...

एमडीडीएम कॉलेज में फिर होगी इंटर की पढ़ाई
Center,MuzaffarpurMon, 05 Jun 2017 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

एमडीडीएम कॉलेज में एक बार फिर इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। दो साल के इंतजार के बाद छात्राओं के इस सबसे बड़े कॉलेज में प्रबंधन ने कवायद तेज की है। इस साल नये सत्र से ही इंटर के तीनों संकायों साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स की पढ़ाई हो सकती है। कुल 1500 सीटों पर नामांकन लेने की तैयारी है। कॉलेज को यूजीसी से सीपीई (कॉलेज विद पोटेंशियल एण्ड एक्सीलेंस) मिलने के बाद दो वर्ष पूर्व इंटर की पढ़ाई बंद करनी पड़ी थी। सशर्त पढ़ाई शुरू करने की अनुमति: यूजीसी ने सशर्त पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दी है। शर्त यह कि सीपीई के तहत मिलने वाली राशि का एक भी रुपया इंटर की पढ़ाई में खर्च नहीं होगा। इसके लिए प्रबंधन से शपथ पत्र मांगा गया था। कॉलेज की ओर से यूजीसी को इस आशय का शपथ पत्र भी भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि कॉलेज के स्नातक, पीजी व रिसर्च पर मिलने वाली राशि का इस्तेमाल इंटर की पढ़ाई में नहीं की जाएगी। नामांकन के लिए होगी प्रवेश परीक्षा: एमडीडीएम कॉलेज में इंटर की पढ़ाई के लिए यूजीसी की ओर से आपत्ति न होने पर कॉलेज ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संपर्क साधा। बोर्ड ने पढ़ाई के लिए सहमति जता दी है। इंटर के तीनों संकाय साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स में 500-500 सीटें तय की गई हैं। छात्राओं व अभिभावकों की ओर से लगातार कॉलेज प्रबंधन से इंटर में नामांकन की मांग की जा रही थी। नये सत्र 2017-18 से नामांकन शुरू होने की उम्मीद है। नामांकन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें