ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरप्रोसेसिंग के बाद 60 दिनों तक सुरक्षित रहेगी लीची

प्रोसेसिंग के बाद 60 दिनों तक सुरक्षित रहेगी लीची

लीची बचाओ अभियान के तहत उद्यान विभाग ने गुरुवार को किसानों और कोल्ड स्टोर वालों को आत्मा सभागार में प्रशिक्षण दिया। मौके पर संयुक्त निदेशक उद्यान, पवन कुमार ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करनी...

प्रोसेसिंग के बाद 60 दिनों तक सुरक्षित रहेगी लीची
Center,MuzaffarpurThu, 25 May 2017 09:08 PM
ऐप पर पढ़ें

लीची बचाओ अभियान के तहत उद्यान विभाग ने गुरुवार को किसानों और कोल्ड स्टोर वालों को आत्मा सभागार में प्रशिक्षण दिया। मौके पर संयुक्त निदेशक उद्यान, पवन कुमार ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करनी चाहती है। इसके लिए कई तरह की योजनाएं चलाईं जा रही हैं। किसानों को इसका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग की ओर से भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की मदद से लाई गई किट से किसान घर में ही लीची की प्रोसेसिंग कर सकते हैं। इस किट से दो क्विंटल लीची प्रोसेस किया जा सकता है। प्रोसेस होने के बाद लीची 60 दिनों तक टिकेगी। किसान प्रोसेस करने के बाद लीची को कोल्ड स्टोर में रख दें। 60 दिनों के बाद उसे निकालकर बेचने पर किसानों को लीची की अच्छी कीमत मिलेगी। उप निदेशक उद्यान, तिरहुत संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नई तकनीक से लीची किसानों को बड़ा फायदा होगा। उन्हें उद्यान विभाग की ओर से लाई गई योजना का लाभ उठाना चाहिए। सहायक निदेशक उद्यान, राधेश्याम ने कहा कि किट पर किसानों को 90 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है। प्रोसेस करने के बाद लीची कोल्ड स्टोर में रखने के लिए भी 90 फीसदी का अनुदान मिलेगा। इसके लिए किसान जल्द से जल्द कार्यालय में आवेदन दें। डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में अनुदान की राशि भेजी जाएगी। लीची की प्रोसेसिंग करना बिल्कुल आसान है। इसमें किसी तरह का नुकसान किसानों को नहीं होगा। मौके पर राजू रंजन, मुरलीधर शर्मा, गजेंद्र शाही, सुनील कुमार झा, युद्धिष्ठिर सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें