ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरउपलब्ध दवाइयों की सूची दें पीएचसी प्रभारी

उपलब्ध दवाइयों की सूची दें पीएचसी प्रभारी

संभावित बाढ़ व उससे उत्पन्न बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है। विभाग की ओर से सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। उधर, सिविल सर्जन से सभी...

उपलब्ध दवाइयों की सूची दें पीएचसी प्रभारी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 21 Jul 2017 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

संभावित बाढ़ व उससे उत्पन्न बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है। विभाग की ओर से सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। उधर, सिविल सर्जन से सभी पीएचसी प्रभारी को इस संबंध में अलर्ट किया है। साथ ही उनसे उपलब्ध दवाइयों की सूची मांगी है। उन्होंने पीएचसी प्रभारियों से कहा है कि वे बाढ़ के दौरान होने वाली जलजनित बीमारी जैसे डायरिया व चर्मरोग के साथ सर्पदंश की दवा पीएचसी में है या नहीं इसकी रिपोर्ट दें। अगर दवाई नहीं हैं तो वह कौन-कौन सी नहीं है, इसकी लिस्ट तैयार करें। सीएस डॉ. ललिता सिंह ने बताया कि बाढ़ के दौरान होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए संबंधित पीएचसी क्षेत्रों में दवाइयां उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। अब उसका मूल्यांकन किया जा रहा है कि कहां किस दवा की कमी है। इस कमी को जल्द दूर किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें