ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआईबी ने इस अलर्ट में जताया बहुत बड़ा खतरा

आईबी ने इस अलर्ट में जताया बहुत बड़ा खतरा

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को लेकर आईबी ने मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर सहित बिहार के प्रमुख 12 मंदिरों के लिए अलर्ट जारी किया है। आईबी ने कांवरिया पथ व मंदिरों में एंटी सबोटेज जांच की भी अनुशंसा...

आईबी ने इस अलर्ट में जताया बहुत बड़ा खतरा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 18 Jul 2017 01:35 AM
ऐप पर पढ़ें

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को लेकर आईबी ने मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर सहित बिहार के प्रमुख 12 मंदिरों के लिए अलर्ट जारी किया है। आईबी ने कांवरिया पथ व मंदिरों में एंटी सबोटेज जांच की भी अनुशंसा की है।आईबी ने श्रावणी मेले के लिए दूसरी बार अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन को भेजी रिपोर्ट में आईबी ने कहा कि अनंतनाग की घटना को देखते हुए सतर्कता जरूरी है। आईबी के पुलिस महानिरीक्षक ने रिपोर्ट में कहा कि गरीबनाथ मंदिर में प्रवेश व निकास का एक ही द्वार है। इसके अलावा इसके आसपास की गलियां भी बेहद संकरी हैं, इसलिए यहां सतर्कता जरूरी है। आईबी ने रिपोर्ट में बताया कि भागलपुर के सुल्तानगंज से श्रद्धालु देवघर तक की 105 किमी की दूरी तय करते हैं। इनमें से 15 किमी रास्ता भागलपुर, 20 किमी रास्ता मुंगेर, 55 किमी रास्ता बांका व शेष झारखंड में है। बिहार में जलेबिया मोड़, सुइया ओपी क्षेत्र, कुमारी-मासूमगंज, शांतिनगर-हरपुर, कुमारसार- संग्रामपुर में विशेष चौकसी की जरूरत है। मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की अनुशंसा : मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ मंदिर, मधेपुरा स्थित सिंहेश्वर मंदिर, मोतिहारी स्थित अरेराज मंदिर, सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर, सिवान स्थित बाबा महेंद्रनाथ मंदिर, पटना के खुशरूपुर स्थित बैकटपुर शिव मंदिर, लखीसराय स्थित अशोकधाम शिव मंदिर, बक्सर स्थित ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर, पटना स्थित महावीर मंदिर, पटना के पंचशिव मंदिर व साईं मंदिर, दरभंगा जिला स्थित कुशेश्वर स्थान मंदिर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें